PM Modi Meets Indian Olympic Contingent: हॉकी टीम ने पीएम को स्टिक भेंट की, मनु से पिस्टल के बारे में पूछते रहे प्रधानमंत्री, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 15, 2024 04:49 PM2024-08-15T16:49:22+5:302024-08-15T16:50:42+5:30

PM Modi Meets Indian Olympic Contingent: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में संपन्न पेरिस ओलंपिक से छह पदक लेकर लौटे भारतीय दल से गुरुवार को यहां अपने आवास पर मुलाकात की और इस दौरान इतिहास रचने वाली निशानेबाज मनु भाकर ने उन्हें अपनी वह पिस्टल दिखाई जिससे उन्होंने दो कांस्य पदक जीते।

watch PM Modi Meets Indian Olympic Contingent Hockey team presented stick PM kept asking Manu Bhaker about pistol, watch video | PM Modi Meets Indian Olympic Contingent: हॉकी टीम ने पीएम को स्टिक भेंट की, मनु से पिस्टल के बारे में पूछते रहे प्रधानमंत्री, देखें वीडियो

photo-ani

HighlightsPM Modi Meets Indian Olympic Contingent: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने प्रधानमंत्री को एक स्टिक भेंट की।PM Modi Meets Indian Olympic Contingent: इस दौरान खिलाड़ियों ने गले में अपने कांस्य पदक लटका रखे थे।PM Modi Meets Indian Olympic Contingent: पीआर श्रीजेश और कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने तस्वीरें खिंचवाई।

PM Modi Meets Indian Olympic Contingent: भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में संपन्न पेरिस ओलंपिक खेलों 2024 में भाग लेने वाले ओलंपिक दल से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने भारतीय एथलीटों विशेषकर भारतीय पुरुष हॉकी टीम, दोहरे कांस्य पदक विजेता मनु भाकर, सरबजोत सिंह और अमन सहरावत को ढेर सारी शुभकामना दीं। आवास पर हुई मुलाकात के दौरान पीएम को ओलंपिक जर्सी उपहार में दी गई। विशेष हॉकी स्टिक के साथ भारतीय हॉकी टीम के सभी सदस्यों के हस्ताक्षर थे। पेरिस खेलों में अपनी निशानेबाजी से सबका दिल जीतने वाली मनु भाकर ने प्रधानमंत्री को एक विशेष रूप से डिजाइन की गई एयर पिस्टल भी उपहार में दी। भारतीय पहलवान अमन सहरावत ने भी पीएम को अपनी हस्ताक्षरित जर्सी दी।

स्वतंत्रता के बाद किसी एक ओलंपिक खेल में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी मनु को प्रधानमंत्री को उस पिस्टल के बारे में बताते हुए देखा गया जिससे उन्होंने पेरिस में 10 मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित स्पर्धा में दो कांस्य पदक जीते थे। मनु के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल की मिश्रित स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाले सरबजोत सिंह और 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में कांस्य पदक हासिल करने वाले स्वप्निल कुसाले ने भी प्रधानमंत्री के साथ बातचीत की।

कुश्ती में पुरुषों की फ़्रीस्टाइल 57 किग्रा में कांस्य पदक जीतने वाले पहलवान अमन सहरावत को भी मोदी के साथ भारतीय जर्सी के साथ पोज़ देते देखा गया, जिस पर उनके हस्ताक्षर थे। भाला फेंक के स्टार खिलाड़ी और पेरिस ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा अभी स्वदेश नहीं लौटे हैं। वह कमर की अपनी चोट को लेकर चिकित्सकों से परामर्श करने के लिए जर्मनी चले गए थे।

मोदी ने भारतीय दल के सदस्यों को संबोधित किया और पेरिस ओलंपिक के पुरुष एकल में चौथे स्थान पर रहने वाले बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन सहित उनमें से कुछ के साथ बातचीत भी की। टोक्यो ओलंपिक की पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन (मुक्केबाजी) और मीराबाई चानू (भारोत्तोलन) भी उन खिलाड़ियों में शामिल थे।

जिन्होंने प्रधानमंत्री से मुलाकात की। इस अवसर पर खेल मंत्री मनसुख मांडविया और भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा भी उपस्थित थे। इससे पहले दिन में भारतीय ओलंपिक दल के सदस्य ऐतिहासिक लाल किले में मौजूद थे जहां मोदी ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्र को संबोधित किया था।

Web Title: watch PM Modi Meets Indian Olympic Contingent Hockey team presented stick PM kept asking Manu Bhaker about pistol, watch video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे