INDIA alliance's boycott TV news Anchors: विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दलों ने फैसला किया कि वे देश के 14 टेलीविजन एंकर के कार्यक्रमों में अपने प्रतिनिधि नहीं भेजेंगे। कई टीवी समाचार एंकरों के बहिष्कार की घोषणा पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है...मैं पत्रकारों के समर्थन में हूं।
सीएम नीतीश ने कहा कि जब सभी को पूर्ण स्वतंत्रता मिलेगी, तो पत्रकार वही लिखेंगे जो उन्हें पसंद है। क्या वे हैं? नियंत्रित? क्या मैंने कभी ऐसा किया है? उनका अधिकार है, मैं किसी के खिलाफ नहीं हूं। अभी जो लोग केंद्र में हैं उन्होंने कुछ लोगों को नियंत्रित किया है... जो हमारे साथ हैं उन्हें लगा होगा कि कुछ हो रहा है।
हालांकि, मैं किसी के खिलाफ नहीं हूं। अगर पत्रकारों को पूरी आजादी है तो वे वही लिखेंगे जो उन्हें पसंद है। सबके अपने अधिकार हैं।" अमित शाह के बयान पर नीतीश कुमार ने कहा कि वे(अमित शाह) कुछ भी बोलते हैं, हम उन लोगों की किसी बात पर ध्यान नहीं देते। बिहार का कितना विकास हो रहा है, देश में क्या हो रहा है, उन्हें कोई जानकारी है? कई दल एकजुट हो रहे हैं इसलिए वे घबराए हुए हैं।
न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एंड डिजिटल एसोसिएशन (एनबीडीए) ने कहा कि बहिष्कार का यह फैसला एक खतरनाक मिसाल साबित होगा और यह लोकतंत्र के मूल्यों के खिलाफ है। ‘इंडिया’ की मीडिया से संबंधित समिति की बैठक में यह फैसला किया गया।
विपक्षी गठबंधन की मीडिया समिति ने एक बयान में कहा, ‘‘13 सितंबर, 2023 को अपनी बैठक में ‘इंडिया’ समन्वय समिति द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार, विपक्षी गठबंधन के दल इन 14 एंकर के शो और कार्यक्रमों में अपने प्रतिनिधि नहीं भेजेंगे।’’ इसने बयान में 14 एंकर की एक सूची भी जारी की है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस कदम की निंदा की। पार्टी के प्रमुख प्रवक्ता एवं सांसद अनिल बलूनी ने एक बयान जारी कर कहा कि विपक्षी दलों ने अपनी दमनकारी, तानाशाही और नकारात्मक मानसिकता का प्रदर्शन किया है। बलूनी ने कहा कि भाजपा ऐसी विकृत मानसिकता का कड़ा विरोध करती है जो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर अंकुश लगाती है।