Watch: पंकज त्रिपाठी की बहन के एक्सीडेंट का खौफनाक वीडियो आया सामने, डिवाइडर से टकरा कर उड़े कार के परखच्चे

By अंजली चौहान | Published: April 21, 2024 11:52 AM2024-04-21T11:52:59+5:302024-04-21T11:55:27+5:30

Pankaj Tripathi Brother-in-law Death: बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त पंकज के बहनोई राकेश तिवारी कार चला रहे थे। पुलिस के अनुसार, उसने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और वाहन सीधे डिवाइडर से टकरा गया

Watch cctv video of Pankaj Tripathi sister accident surfaced car blown to pieces after hitting divider | Watch: पंकज त्रिपाठी की बहन के एक्सीडेंट का खौफनाक वीडियो आया सामने, डिवाइडर से टकरा कर उड़े कार के परखच्चे

Watch: पंकज त्रिपाठी की बहन के एक्सीडेंट का खौफनाक वीडियो आया सामने, डिवाइडर से टकरा कर उड़े कार के परखच्चे

Pankaj Tripathi Brother-in-law Death: बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी की बहन और बहनोई का झारखंड में दर्दनाक एक्सीडेंट हुआ है। खौफनाक सड़क दुर्घटना में पंकज त्रिपाठी के जीजा की मौत हो गई वहीं, उनकी बहन की हालत गंभीर बताई जा रही है। धनबाद में हुई सड़क दुर्घटना का खौफनाक सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है जिसे देख लोगों के होश उड़ गए। सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि भीड़ वाली सड़क पर पंकज के बहनोई की तेज रफ्तार कार दूर से आते हुए अचानक डिवाइडर से टकरा गई। 

बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त पंकज के बहनोई राकेश तिवारी कार चला रहे थे। पुलिस के अनुसार, उसने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और दिल्ली-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर झारखंड के धनबाद में वाहन सीधे एक डिवाइडर से टकरा गया। सीसीटीवी फुटेज में कार को एक मिनट से भी कम समय में डिवाइडर से टकराने से पहले सड़क पर तेजी से दौड़ते देखा जा सकता है।

कार में मौजूद पंकज की बहन सरिता को भी स्थानीय लोगों ने राकेश के साथ अस्पताल पहुंचाया, हालांकि, राकेश को 'मृत घोषित' कर दिया गया। दूसरी ओर, सरिता के पैर में फ्रैक्चर हो गया और कई अन्य चोटें आईं, और वर्तमान में धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) में उसका इलाज चल रहा है।

एक्टर की बहन और जीजा बिहार के गोपालगंज स्थित अपने गांव से झारखंड होते हुए पश्चिम बंगाल जा रहे थे कि तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि निरसा मार्केट चौक के पास यह हादसा हुआ। हादसा शनिवार शाम करीब 4 बजे हुआ। 

मालूम हो कि अभी तक पंकज त्रिपाठी की ओर से कोई भी बयान सामने नहीं आया है। हालांकि, उनके करीबी और बिहार राजनीति के दिग्गज नेता चिराग पासवान ने उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दुख जताया है।

बता दें कि यह दिल दहला देने वाला हादसा एक्टर के पिता की मौत के एक साल के अंदर ही हुआ है। अगस्त 2023 में, पंकज के पिता पंडित बनारस तिवारी का 99 वर्ष की आयु में उनके गाँव गोपालगंज में निधन हो गया और अभिनेता को उनकी मृत्यु पर शोक मनाते देखा गया था।

Web Title: Watch cctv video of Pankaj Tripathi sister accident surfaced car blown to pieces after hitting divider

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे