watch Bihar FLOOD News: मुजफ्फरपुर में बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री बांट रहा वायुसेना का हेलीकॉप्टर क्रैश

By एस पी सिन्हा | Published: October 2, 2024 04:10 PM2024-10-02T16:10:05+5:302024-10-02T16:11:03+5:30

Bihar FLOOD News: घटना की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचे और जवानों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

watch Bihar FLOOD News Air Force helicopter distributing relief material among flood victims crashes in Muzaffarpur see video | watch Bihar FLOOD News: मुजफ्फरपुर में बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री बांट रहा वायुसेना का हेलीकॉप्टर क्रैश

photo-ani

Highlightsमुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड के नवागांव के वार्ड नंबर 13 के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।हेलीकॉप्टर सीतामढ़ी से बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री लेकर जा रहा था।पानी का बहाव अधिक होने के कारण टीम को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Bihar FLOOD News: बिहार के मुजफ्फरपुर में बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री लेकर जा रहा वायुसेना का हेलीकॉप्टर बुधवार दोपहर तीन बजे के करीब क्रैश हो गया। इस क्रैश में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर सीतामढ़ी से बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री लेकर जा रहा था, तभी मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड के नवागांव के वार्ड नंबर 13 के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचे और जवानों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

हालांकि पानी का बहाव अधिक होने के कारण टीम को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस हादसे में पायलट और सेना के जवान सुरक्षित हैं।  हेलीकॉप्टर में दो पायलट समेत तीन कर्मी सवार थे। इस घटना में पायलट गंभीर रूप से घायल है। बताया जा रहा है कि इंजन फेल होने के कारण हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। वायु सेना का हेलिकॉप्टर दरंभगा राहत बचाव कार्य में लगा था। राहत कार्य कर लौटने के दौरान हुआ।

Web Title: watch Bihar FLOOD News Air Force helicopter distributing relief material among flood victims crashes in Muzaffarpur see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे