जयपुर शहर में कचरा पृथक्करण और इसका प्रबंधन एक गंभीर चिंता का विषय : गुर्जर

By भाषा | Updated: November 30, 2021 23:27 IST2021-11-30T23:27:47+5:302021-11-30T23:27:47+5:30

Waste segregation and its management a matter of serious concern in Jaipur city: Gurjar | जयपुर शहर में कचरा पृथक्करण और इसका प्रबंधन एक गंभीर चिंता का विषय : गुर्जर

जयपुर शहर में कचरा पृथक्करण और इसका प्रबंधन एक गंभीर चिंता का विषय : गुर्जर

जयपुर, 30 नवंबर जयपुर की महापौर मुनेश गुर्जर ने मंगलवार को कहा कि कचरा पृथक्करण और इसका प्रबंधन शहर में एक गंभीर चिंता का विषय है और अब समय आ गया है कि इसे प्राथमिकता दी जाये।

स्वंय सेवी संस्था ‘कट्स’ द्वारा आयोजित एक राज्य स्तरीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए गुर्जर ने कहा, ‘‘जिस कचरे को हम कचरा समझते हैं और जो नगर निगम के लिए सरदर्द बना हुआ है, उसी से ‘कबाड़ से जुगाड़’ के माध्यम से ‘कट्स’ और इनकी सहयोगी संस्थाओं ने इतने अच्छे उत्पाद बनाए हैं, जो कि प्रशंसनीय हैं।’’

उन्होंने कहा कि शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए व्यक्तिगत प्रयासों की जरूरत है। इसकी शुरूआत प्रत्येक घर से करनी होगी।

इस दौरान जयपुर की जिला प्रमुख रमा चौपडा ने कहा,‘‘ हमारे समाज में साझेदारी की भावना को पुनः स्थापित करने के लिए समाज में जागरूकता लाने की जरूरत है।’’

‘कट्स’ इंटरनेशनल के निदेशक जॉर्ज चेरियन ने एक बयान में कहा,‘‘ जिस रफ्तार से हम प्राकृतिक संसाधनों का दोहन कर रहे हैं, हमें यह पृथ्वी आने वाले समय में कम पड़ेगी। उन्होंने रीयूज, रीसाईकल का हवाला देते हुए रेखीय अर्थव्यवस्था को त्यागते हुए चक्रिय अर्थव्यवस्था को अपनाने का आह्वान किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Waste segregation and its management a matter of serious concern in Jaipur city: Gurjar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे