साड़ी पहने होने के चलते दिल्ली के रेस्तरां में घुसने नहीं दिया गया : महिला का आरोप

By भाषा | Updated: September 22, 2021 22:47 IST2021-09-22T22:47:38+5:302021-09-22T22:47:38+5:30

Wasn't allowed to enter Delhi restaurant for wearing a sari: Woman's allegation | साड़ी पहने होने के चलते दिल्ली के रेस्तरां में घुसने नहीं दिया गया : महिला का आरोप

साड़ी पहने होने के चलते दिल्ली के रेस्तरां में घुसने नहीं दिया गया : महिला का आरोप

नयी दिल्ली, 22 सितंबर दिल्ली का एक नामी रेस्तरां उस समय विवादों में घिर गया ,जब एक महिला ने आरोप लगाया कि साड़ी पहने होने के चलते उसे वहां प्रवेश नहीं करने दिया गया।

महिला द्वारा कथित घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करने के बाद रेस्तरां को भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, रेस्तरां ने बुधवार को दावा किया कि घटना को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।

फेसबुक पोस्ट में अनीता चौधरी ने आरोप लगाया कि रविवार को अंसल प्लाजा स्थित अक्विला रेस्तरां में उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया क्योंकि वह साड़ी पहने हुई थीं।

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ‘‘दिल्ली का एक रेस्तरां हैं जहां पर साड़ी को स्मार्ट परिधान नहीं माना जाता है। इस रेस्तरां का नाम अक्विला है। हमने साड़ी को लेकर बहस की और कई तर्क दिये, लेकिन रेस्तरां में प्रवेश करने नहीं दिया गया क्योंकि भारतीय परिधान-साड़ी को स्मार्ट परिधान नहीं माना गया। मैंने कभी इस तरह से अपमानित महसूस नहीं किया था। मैं व्यथित महसूस कर रही हूं।’’

चौधरी ने रेस्तरां कर्मियों के साथ बहस का कथित वीडियो भी पोस्ट किया है।

चौधरी के फेसबुक प्रोफाइल के मुताबिक वह दूरदर्शन नेशनल चैनल में क्रिएटिव डायरेक्टर हैं। उनका पोस्ट वायरल होने के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने सोशल मीडिया के साथ जोमैटो जैसे मंचों पर भी पर रेस्तरां की आलोचना की।

एक ट्विटर उपयोगकर्ता ने रेस्तरा के व्यवहार को ‘अजीब’ करार देते हुए ट्वीट किया, ‘‘ साड़ी स्मार्ट परिधान नहीं है का फैसला करने वाला वह कौन है? मैं अमेरिका, यूएई और यहां तक ब्रिटेन के बेहतरीन रेस्तरां में साड़ी पहन कर जा चुकी हूं। मुझे किसी ने नहीं रोका। और कोई अक्विला नाम का रेस्तरां भारत में ड्रेस कोड का निर्देश दे रहा है और फैसला कर रहा है कि साड़ी ‘पर्याप्त स्मार्ट’ नहीं है। अजीब है।’’

एक अन्य ने लिखा कि उनकी मां आल्पस पर भी साड़ी पहनकर गई थीं।

उपयोगकर्ता ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली के अक्विला रेस्तरां ने एक महिला को प्रवेश करने से रोका क्योंकि वह साड़ी पहने हुए थी। उनके मुताबिक यह स्मार्ट परिधान नहीं है। रेस्तरां आप पर लानत है। मेरी मां साड़ी में आल्पस की ऊंचाई तक गई थीं। उन्होंने उन्हें उनके पहनावे के लिए नहीं रोका।’’

जोमैटो पर भी इस घटना के बाद रेस्तरां के बारे में नकारात्मक समीक्षा पोस्ट की गई। एक व्यक्ति ने जोमैटो पर लिखा,‘‘रेस्तरां पर्याप्त स्मार्ट नहीं है। कर्मचारी भयानक है(रेस्तरां में प्रवेश देने से पहले मेरे कपड़े देखते हैं)। खाना बहुत खराब था।’’

आरोपों पर सफाई देने के लिए रेस्तरां ने बुधवार को इंस्टाग्राम का सहारा लिया। रेस्तरां के मुताबिक चौधरी द्वारा पोस्ट किया गया ‘10 सेकेंड’ का वीडियो एक घंटे की बातचीत का हिस्सा है।

रेस्तरां ने कहा,‘‘अबतक हम चुप रहे और धैर्य से स्थिति को देख रहे थे जो 19 सितंबर को हुई घटना के संदर्भ में है।’’

इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक, ‘‘ मेहमान रेस्तरां आए तो उनसे विनम्रता से दरवाजे पर ही इंतजार करने को कहा गया क्योंकि उनके नाम की मेज आरक्षित नहीं थी। हालांकि, हमने अपने स्तर पर यह चर्चा कि उन्हें कहां बैठाया जा सकता है, मेहमान रेस्तरां के अंदर आए और हमारे कर्मचारी से लड़ने व अभद्रता करने लगे। इसके बाद जो घटना हुई, वह हमारी कल्पना के परे थी, मेहमान ने हमारे प्रबंधक को चांटा मारा।’’

रेस्तरां ने घटना की सीसीटीवी फुटेज भी साझा की है, इसके साथ ही अलग से वीडियो भी अपलोड किए हैं जिनमें साड़ी पहनी महिलाएं रेस्तरां में दाखिल हो रही हैं।

रेस्तरां के मुताबिक साड़ी के ‘‘ स्मार्ट अनौपचारिक’’ परिधान नहीं होने की टिप्पणी जिसे चौधरी ने साझा की है, स्थिति को संभालने के दौरान की है और इसके लिए रेस्तरां ने माफी भी मांगी है।

रेस्तरां ने इसके साथ ही कहा, ‘‘हालांकि, हमारे पास अपने कर्मचारियों के प्रति मेहमान द्वारा की कई हिंसा पर कदम उठाने का पूरा अधिकार है, हमने अबतक शांत रहने का विकल्प चुना था लेकिन हितधारकों से पादर्शिता बरतने की नीति के तहत अब हम बयान जारी कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Wasn't allowed to enter Delhi restaurant for wearing a sari: Woman's allegation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे