'द कश्मीर फाइल्स' की फ्री स्क्रीनिंग से भड़के विवेक अग्निहोत्री, रोकने के लिए हरियाणा के सीएम से लगाई गुहार, जानिए क्या कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 20, 2022 10:05 PM2022-03-20T22:05:14+5:302022-03-20T22:17:06+5:30

हरियाणा के रेवाड़ी के मॉडल टाउन में रविवार की शाम फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की मुफ्त स्क्रीनिंग होने वाली थी। इसे लेकर फिल्म के निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने ट्विटर पर राजनेताओं से फिल्म को मुफ्त में न दिखाने और उनके क्रिएटिव बिजनेस के सम्मान करने का अनुरोध किया है

Vivek Agnihotri, furious over the free screening of 'The Kashmir Files', pleaded with Haryana CM to stop, know what he said | 'द कश्मीर फाइल्स' की फ्री स्क्रीनिंग से भड़के विवेक अग्निहोत्री, रोकने के लिए हरियाणा के सीएम से लगाई गुहार, जानिए क्या कहा

'द कश्मीर फाइल्स' की फ्री स्क्रीनिंग से भड़के विवेक अग्निहोत्री, रोकने के लिए हरियाणा के सीएम से लगाई गुहार, जानिए क्या कहा

Highlights'द कश्मीर फाइल्स' 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों के साथ घाटी में हुए अत्याचार पर बनी फिल्म हैफिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी जैसे सितारे हैंफिल्म में कश्मीर विद्रोह, कश्मीरी पंडितों का पलायन और उनके साथ हुए 'नरसंहार' को फिल्माया गया है

दिल्ली: फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को उनकी हालिया रिलीज फिल्म  'द कश्मीर फाइल्स' के लिए प्रशंसा मिल रही है, जो बीते 11 मार्च को  सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

'द कश्मीर फाइल्स' 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों के साथ घाटी में हुए अत्याचार, पलायन और क्रूर यातनाओं को व्यक्त करने वाली जबरदस्त कहानी है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन करने वाली इस फिल्म को हरियाणा में कुछ राजनीतिक नेताओं ने फ्री में दिखाने का फैसला किया है।

जानकारी के मुताबिक हरियाणा के रेवाड़ी के मॉडल टाउन में रविवार की शाम फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की मुफ्त स्क्रीनिंग होने वाली थी। इसे लेकर फिल्म के निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने ट्विटर पर राजनेताओं से फिल्म को मुफ्त में न दिखाने और उनके क्रिएटिव बिजनेस के सम्मान करने का अनुरोध किया है।

विवेक अग्निहोत्री ने एक पोस्टर साझा करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से रेवाड़ी में 'द कश्मीर फाइल्स' की स्क्रीनिंग को रोकने का आग्रह किया।

उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को खुले में और मुफ्त में दिखाना एक आपराधिक अपराध है। प्रिय खट्टर जी, मैं आपसे इसे रोकने का अनुरोध करता हूं। राजनीतिक नेताओं को रचनात्मक व्यवसाय और सच्चे राष्ट्रवाद और सामाजिक सेवा का सम्मान करना चाहिए, जिसका अर्थ है कानूनी और शांतिपूर्ण तरीके से टिकट खरीदकर फिल्म को देखना।"

मालूम हो कि फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल हुई है और इसने अबतक के बिजनेस में अच्छा-खासा कलेक्शन कर लिया है।

बॉक्स ऑफिस पर मामूली शुरुआत करने के एक हफ्ते के भीतर ही फिल्म ने 100 करोड़ रुपये अपने खाते में दर्ज कर लिये हैं। फिल्म निर्माता को उम्मीद है कि फिल्म जिस तरह से दर्शकों के बीच पसंद की जा रही है, वह जल्द ही 150 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी।

विवेक अग्निहोत्री द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार जैसे सितारे हैं। फिल्म कश्मीर विद्रोह के दौरान कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित है, जिसमें उनके साथ हुए 'नरसंहार' को फिल्माया गया है। 

फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को भाजपा शासित उत्तर प्रदेश, त्रिपुरा, गोवा, हरियाणा, गुजरात और उत्तराखंड सहित कई राज्यों में कर-मुक्त घोषित किया गया है।

Web Title: Vivek Agnihotri, furious over the free screening of 'The Kashmir Files', pleaded with Haryana CM to stop, know what he said

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे