विश्वभारती विश्वविद्यालय ने अपने अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के खिलाफ की कार्रवाई

By भाषा | Updated: December 2, 2020 21:39 IST2020-12-02T21:39:27+5:302020-12-02T21:39:27+5:30

Vishwabharati University takes action against the Chief Medical Officer of its hospital | विश्वभारती विश्वविद्यालय ने अपने अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के खिलाफ की कार्रवाई

विश्वभारती विश्वविद्यालय ने अपने अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के खिलाफ की कार्रवाई

कोलकाता, दो दिसंबर विश्वभारती विश्वविद्यालय ने उसके द्वारा संचालित पीयर्सन मेमोरियल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उनके प्रशासनिक अधिकार ले लिया है और अन्य वरिष्ठ डॉक्टर को सीएमओ का प्रभार संभालने को कहा है ।

वैसे विश्वविद्यालय प्रशासन ने सीएमओ डॉ. एस एस देबनाथ के खिलाफ कार्रवाई करने की वजह नहीं बतायी है। लेकिन विश्वविद्यालय के सूत्रों का कहना है कि ऐसे आरोप हैं कि निर्देश के बावजूद डॉ देबनाथ ने कर्मचारियों के बीच कोविड-19 लक्षणों की नियमित जांच की व्यवस्था नहीं की, जिसके बाद उनके विरूद्ध कार्रवाई की गयी।

विश्वविद्यालय परिसर में स्थित पीयर्सन मेमोरियल अस्पताल को उसके कर्मियों एवं विद्यार्थियों के उपचार की जिम्मेदारी दी गयी थी। विश्वविद्यालय ने मंगलवार को जारी एक अधिसूचना में कहा, ‘‘ डॉ. अरिंदम चटर्जी पी एम अस्पताल की प्रशासनिक जिम्मेदारी संभालेंगे और वह कुछ समय के लिए अपनी सामान्य ड्यूटी के साथ ही पी एम अस्पताल के प्रभारी के रूप में काम करेंगे।’’

डॉ देबनाथ से तत्काल चटर्जी को प्रभार सौंपने को कहा गया है। अब वह उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के निस्तारण तक चिकित्सा अधिकारी के रूप में काम करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vishwabharati University takes action against the Chief Medical Officer of its hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे