विश्वभारती : जातिसूचक टिप्पणी करने के आरोपी प्रोफेसर ने छात्र के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई
By भाषा | Updated: September 17, 2021 22:57 IST2021-09-17T22:57:40+5:302021-09-17T22:57:40+5:30

विश्वभारती : जातिसूचक टिप्पणी करने के आरोपी प्रोफेसर ने छात्र के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई
कोलकाता/बोलपुर, 17 सितंबर विश्वभारती के एक प्रोफेसर ने शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए विश्वविद्यालय द्वारा निष्कासित किए गए तीन छात्रों में से एक पर उत्पीड़न का आरोप लगाया । इन तीनों छात्रों को अब कलकत्ता उच्च न्यायालय से राहत मिल चुकी है।
छात्र सोमनाथ सो ने कहा कि सुबह में शांति निकेतन के श्यामबटी इलाके में एक चाय की दुकान पर प्रोफेसर सुमित बसु से मुलाकात हुई थी। सो ने आरोप लगाया कि उस समय बसु ने ‘‘मुझे दलित कहा और कहा कि वह मुझसे बात नहीं करना चाहते।’’ सो ने कहा कि उन्होंने मामले को लेकर शांति निकेतन थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
संगीत भवन में मणिपुरी नृत्य के शिक्षक बसु ने भी पुलिस में शिकायत में आरोप लगाया है कि स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के नेता सो ने उनके साथ बदसलूकी और धक्का-मुक्की की। अपनी शिकायत में बसु ने दावा किया कि जब वह घर लौट रहे थे तब मोटरसाइकिल पर सवार सो ने उन्हें रोका, जिसके बाद उनसे मारपीट की और गाली दी।
विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने इस बात से इनकार किया कि बसु ने सो के खिलाफ कोई जातिवादी टिप्पणी की। अधिकारी ने दावा किया कि इसके बजाय सो ने प्रोफेसर के खिलाफ भड़काऊ टिप्पणी की। एक पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की है कि दो शिकायतें दर्ज की गईं लेकिन और कोई विवरण का खुलासा करने से इनकार कर दिया।
अगस्त के अंतिम सप्ताह से परिसर अशांत है क्योंकि विश्वविद्यालय ने सो और दो अन्य छात्रों को ‘‘अनुचित आचरण’’ के लिए निष्कासित कर दिया था। बुधवार को उच्च न्यायालय ने केंद्रीय विश्वविद्यालय में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए निष्कासन आदेश को रद्द कर दिया।
इस बीच, विश्वविद्यालय ने प्रोफेसर सुदीप्तो भट्टाचार्य को नोटिस भेजा, जिन्होंने पिछले सप्ताह कुलपति के आवास के पास धरने पर मौजूद छात्रों के विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।