CRPF जवानों ने कुछ ऐसे निभाया शहीद साथी के लिए भाई का फर्ज, मंडप संभाला, रस्में पूरी कीं; ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर कीं तस्वीरें
By आजाद खान | Updated: December 17, 2021 11:37 IST2021-12-17T11:32:43+5:302021-12-17T11:37:14+5:30
सीआरपीएफ के जवानों ने अपने शहीद साथी की कमी को पूरा करने के लिए उनके परिवार वालों के सामने खड़े हो गए। यही नहीं इन जवानों ने शहीद साथी की बहन की शादी में शामिल होकर एक भाई की कमी को भी पूरा कर दिया है।

CRPF जवानों ने कुछ ऐसे निभाया शहीद साथी के लिए भाई का फर्ज, मंडप संभाला, रस्में पूरी कीं; ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर कीं तस्वीरें
भारत: जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हुए शैलेंद्र प्रताप सिंह की बहन की शादी में जब उनके साथियों ने वहां पहुंचा तो पूरे घर का माहौल भावुक हो गया। देश के सबसे बड़े केंद्रीय अर्धसैनिक बल 'सीआरपीएफ' के जवानों ने अपने साथी के गैरमौजूदगी पर उसके परिवार वालों के साथ खड़ा हुए और उनका सहारा बने। बता दें कि शहीद हुए शैलेंद्र प्रताप सिंह की बहन की शादी होने वाली थी, ऐसे में एक बहन को अपने भाई की कमी नहीं खले इसलिए शादी के दिन शहीद के घर उसके साथी पहुंचे और भाई के कमी को पूरा कर दिया। गौरतलब है कि पिछले साल शैलेंद्र प्रताप सिंह आतंकियों से मोर्चा संभालते हुए शहीद हो गए थे। उनके इस शहादत पर पूरा गांव रोया था।
कुछ ऐसे सीआरपीएफ जवानों ने निभाया भाई का फर्ज
शहीद शैलेंद्र प्रताप सिंह के साथी उसके घर के आसपास ही तैनात थे। जब उनके साथियों को शहीद शैलेंद्र की बहन की शादी का पता चला तो वे लोग अपने आप को रोक नहीं पाए और फिर अपने अन्य साथियों के साथ वे लोग शादी में पहुंचे। शादी में पहुंचकर उनलोगों ने मंडप पकड़ने की रस्म अदा किया। इसके साथ ही शहीद के साथियों ने दुल्हे और दुल्हन के साथ फोटो भी खिंचवाया और उसे घर से विदा भी किया। शहीद के साथियों को देख कर परिवार वाले खुश हो गए।
Brothers for life:
— 🇮🇳CRPF🇮🇳 (@crpfindia) December 14, 2021
As elder brothers, CRPF personnel attended the wedding ceremony of Ct Shailendra Pratap Singh's sister. Ct Sahilendra Pratap Singh of 110 Bn #CRPF made supreme sacrifice on 05/10/20 while valiantly retaliating terrorist attack in Pulwama.#GoneButNotForgottenpic.twitter.com/iuVNsvlsmd
सोशल मीडिया पर खूब हुए चर्चे
सीआरपीएफ के जवानों के इस फर्ज को देख कर लोग भावुक हो गए। सोशल मीडिया पर लोग फोटो शेयर कर अपनी-अपनी राय वयक्त की। बता दें कि जवानों की यह तस्वीरें सीआरपीएफ के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया था। कुछ लोगों ने इन तस्वीरों को देख कर इसे काफी अच्छा और सम्मानजनक बताया। बता दें कि साल 2008 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए शैलेंद्र प्रताप, बल की 110वीं बटालियन में तैनात थे। शहीद शैलेंद्र की कंपनी सोपोर में थी जब आतंकियों से मोर्चा लेते हुए उन्हें गोली लगी थी।