'अग्निपथ' के खिलाफ पलवल में हिंसक प्रदर्शन, सरकार ने बल्लभगढ़ में मोबाइल इंटरनेट व एसएमएस सेवाएं की बंद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 17, 2022 01:27 PM2022-06-17T13:27:19+5:302022-06-17T13:32:46+5:30

Violent protest against Agneepath in Palwal mobile internet and SMS services suspended in Ballabhgarh | 'अग्निपथ' के खिलाफ पलवल में हिंसक प्रदर्शन, सरकार ने बल्लभगढ़ में मोबाइल इंटरनेट व एसएमएस सेवाएं की बंद

'अग्निपथ' के खिलाफ पलवल में हिंसक प्रदर्शन, सरकार ने बल्लभगढ़ में मोबाइल इंटरनेट व एसएमएस सेवाएं की बंद

Highlightsअधिकारियों ने बताया कि कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने और अफवाहों को रोकने के लिए ऐसा किया गया हैअग्निपथ स्कीम को लेकर प्रदर्शन के मद्देनजर बल्लभगढ़ इलाके में इंटरनेट 24 घंटे के लिए निलंबित कर दिया है

फरीदाबादः सेनाओं में भर्ती की केंद्र की नयी योजना ‘अग्निपथ’ के खिलाफ पलवल में हिंसक प्रदर्शन के बाद हरियाणा सरकार ने एहतियाती तौर पर फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ इलाके में मोबाइल इंटरनेट एवं एसएमएस सेवाओं को 24 घंटे के लिए निलंबित कर दिया है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि गृह विभाग का यह आदेश गुरुवार रात 12 बजे से लागू हुआ।

कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने और अफवाहों को रोकने के लिए इलाके में मोबाइल इंटरनेट, एक साथ कई एसएमएस (बैंकिंग एवं मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) भेजने सहित सभी एसएमएस (संदेश) सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है। मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली सभी ‘डोंगल’ सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं। विभाग ने एक बयान में बताया कि बल्लभगढ़ संभाग में उग्र प्रदर्शन से ‘‘ तनाव उत्पन्न होने, प्रदर्शन से जानमाल का खतरा और शांति भंग होने की आशंका है।’’

आदेश में कहा गया है, ‘‘मोबाइल फोन, एसएमएस तथा सोशल मीडिया मंच के माध्यम से दुष्प्रचार एवं अफवाहों को रोकने के लिए.... मैं गृह सचिव,हरियाणा भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम, 1885 धारा पांच के तहत प्रदत्त शक्तियों और दूरसंचार सेवाओं के अस्थायी निलंबन (सार्वजनिक आपातकाल या सार्वजनिक सुरक्षा) कानून 2017 के नियम (2) के तहत... उप संभाग बल्लभगढ़ के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र में ‘वॉयस कॉल’ के अलावा सभी मोबाइल इंटरनेट सेवाओं, सभी एसएमएस सेवाओं और डोंगल सेवाओं आदि के निलंबन का आदेश देता हूं...।’’ आदेश में कहा गया, ‘‘ हरियाणा के दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया जाता है।’’

Web Title: Violent protest against Agneepath in Palwal mobile internet and SMS services suspended in Ballabhgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे