अमित शाह ने कोलकाता रोडशो में हिंसा पर कहा- CRPF अगर नहीं होती, तो मेरा बचना मुश्किल था

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 15, 2019 11:58 AM2019-05-15T11:58:04+5:302019-05-15T12:15:35+5:30

लोकसभा चुनाव 2019: अमित शाह ने ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बंगाल में हिंसा का कारण टीएमसी है न की बीजेपी।

violence in West Bengal: amit shah said, there not been the CRPF protection,i impossible for move out safely from there | अमित शाह ने कोलकाता रोडशो में हिंसा पर कहा- CRPF अगर नहीं होती, तो मेरा बचना मुश्किल था

अमित शाह ने कोलकाता रोडशो में हिंसा पर कहा- CRPF अगर नहीं होती, तो मेरा बचना मुश्किल था

Highlightsअमित शाह ने टीएमसी पर लगाया ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ति तोड़ने का आरोप शाह ने चुनाव आयोग पर लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग बंगाल की तरफ ध्यान नहीं दे रहा है

पश्चिम बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोडशो के दौरान हुई हिंसा को लेकर बुधवार को अमित शाह ने प्रेस कांफ्रेंस किया। शाह ने कहा कि अगर CRPF नहीं होती, तो मेरा बचना मुश्किल था,सौभाग्य से ही मैं बचकर आया हूं। उन्होंने कहा 'पूरे हिंसा के दौरान पुलिस मुक बनकर खड़ी रही। अब तक चुनाव के 6 चरण समाप्त हो चुके हैं, इन सभी चरणों में सिवाय बंगाल के पूरे देश में कहीं भी हिंसा नहीं हुई।'

अमित शाह ने ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में हिंसा का कारण टीएमसी है न की बीजेपी। उन्होंने कहा, 'मैं ममता जी को बताना चाहता हूं कि आप सिर्फ 42 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं और भाजपा देश के सभी राज्यों में चुनाव लड़ रही है। मगर कहीं पर भी हिंसा नहीं हुई, लेकिन बंगाल में हर चरण में हिंसा हुई इसका साफ मतलब है कि हिंसा TMC कर रही है।' 

टीएमसी के गुंडों ने गिराई ईश्वर चंद विद्यासागर की मूर्ति

अमित शाह ने ईश्वर चंद्रविद्यासागर की प्रतिमा गिराने का ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए कहा कि टीएमसी के गुंडों ने ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ति को तोड़ा है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल पुलिस पर हमला करते हुए कहा कि हिंसा के दौरान पुलिस मूक बनकर खड़ी रही।  

चुनाव आयोग पर अमित शाह का आरोप

अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग मूक बनकर काम कर रहा है। भाजपा शासित 16 के 16 राज्यों में कहीं भी इस प्रकार की घटना नहीं हुई, अन्य राज्यों में भी ऐसी हिंसा नहीं हुई।अकेले TMC शासित राज्य में ऐसा हो रहा है। लेकिन चुनाव आयोग बंगाल की तरफ ध्यान नहीं दे रहा है।

जानिए अमित शाह ने क्या-क्या कहा..

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि रोड शो शुरू हुआ, जिसमें अभूतपूर्व जनसैलाब उमड़ा, 2.30 घंटे तक शांतिपूर्ण तरीके से रोड शो चला। इसके बाद  3 बार हमले किये गए और तीसरे हमले में तोड़फोड़, आगजनी और बोतल में केरोसिन डालकर हमला किया गया। 

शाह ने कहा कि वोटबैंक की राजनीति के लिए महान शिक्षाशास्त्री की प्रतिमा का तोड़ने का मतलब है कि टीएमसी की उल्टी गिनती शुरू हो गई। अमित शाह ने कहा मैंने बंगाल की जनता के आक्रोश को देखा है, जैसी स्थिति वहां ममता दीदी ने बनाई है उसे जनता स्वीकार नहीं कर सकती।

उन्होंने कहा कि अब बंगाल की जनता ममता को हटाने का मन बना चुकी है और मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं कि इस बार बंगाल में भाजपा 23 से अधिक सीटें जीतने जा रही है।

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि मुझ पर एफआईआर दर्ज की गई है। ममता दीदी आपकी एफआईआर से हम भाजपा वाले नहीं डरते। हमारे 60 से ज्यादा कार्यकर्ताओं की जान आपके गुंडों ने ले ली है फिर भी हमने अपना अभियान नहीं रोका है।

Web Title: violence in West Bengal: amit shah said, there not been the CRPF protection,i impossible for move out safely from there



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on West Bengal Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/west-bengal.