Violence in Bengal: नाबालिग लड़की से कथित बलात्कार के बाद हत्या को लेकर बंगाल के कालियागंज में भड़की हिंसा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 22, 2023 09:05 PM2023-04-22T21:05:45+5:302023-04-22T21:10:15+5:30

पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिले के कलियागंज में भीड़ की भारत-बांग्लादेश सीमा के पास वाले इलाकों में तैनात पुलिसकर्मियों से झड़प हो गई, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और बल प्रयोग किया।

Violence in Bengal's Kaliaganj over alleged rape, murder of minor girl | Violence in Bengal: नाबालिग लड़की से कथित बलात्कार के बाद हत्या को लेकर बंगाल के कालियागंज में भड़की हिंसा

Violence in Bengal: नाबालिग लड़की से कथित बलात्कार के बाद हत्या को लेकर बंगाल के कालियागंज में भड़की हिंसा

Highlightsराज्य के उत्तरी दिनाजपुर जिले के कलियागंज में भीड़ और पुलिसकर्मियों से झड़प हुईएक किशोरी के साथ रेप के बाद उसकी हत्या किए जाने को लेकर लोगों ने किया था विरोध-प्रदर्शनसुरक्षा बलों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और बल प्रयोग किया

कालियागंज:पश्चिम बंगाल के कालियागंज में एक किशोरी के साथ कथित तौर पर बलात्कार के बाद उसकी हत्या किए जाने को लेकर स्थानीय लोगों के विरोध-प्रदर्शन के बाद शनिवार को वहां नए सिरे से हिंसा भड़क गई। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 

पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिले के कलियागंज में भीड़ की भारत-बांग्लादेश सीमा के पास वाले इलाकों में तैनात पुलिसकर्मियों से झड़प हो गई, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और बल प्रयोग किया। 

स्थिति नियंत्रित किए जाने से पहले दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रही भीड़ ने कई दुकानों और ई-रिक्शा को आग के हवाले कर दिया। शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने किशोरी के साथ कथित तौर पर बलात्कार के बाद उसकी हत्या किए जाने के विरोध में राज्य में विभिन्न जगहों पर प्रदर्शन किया। 

अधिकारियों ने बताया कि स्थिति नियंत्रित करने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) को बुलाया गया। उन्होंने बताया कि हिंसा में शामिल कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने सड़कों पर टायर जलाकर यातायात अवरुद्ध कर दिया और पुलिस कर्मियों पर पथराव किया। 

भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जिले के पुलिस प्रमुख के दफ्तर के बाहर धरने पर बैठ गए। उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘हमें लगता है कि मामले की जांच सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) से कराने पर ही सच्चाई सामने आएगी।’’ 

राष्ट्रीय महिला आयोग की एक टीम भी मौके पर पहुंची है और घटना के संबंध में राज्य पुलिस से तीन दिनों के भीतर रिपोर्ट तलब की है। पुलिस ने बताया कि किशोरी का शव शुक्रवार को एक नहर से बरामद हुआ था। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में अभी तक कोई गिरफ्तार नहीं हुई है।

(कॉपी भाषा)

Web Title: Violence in Bengal's Kaliaganj over alleged rape, murder of minor girl

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे