'किसके लिए कुश्ती करूं', IOA अध्यक्ष ने पेरिस ओलंपिक में राजनीति की, विनेश फोगाट ने PT ऊषा को घेरा
By आकाश चौरसिया | Published: September 11, 2024 01:27 PM2024-09-11T13:27:29+5:302024-09-11T13:41:47+5:30
Vinesh Phogat: विनेश फोगाट ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के बीच एक इंटरव्यू में मीडिया से बात करते हुए बताया कि पेरिस ओलंपिक के दौरान पीटी ऊषा के द्वारा शेयर की गई फोटो राजनीति का हिस्सा थी।
Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक 2024 से खाली हाथ लौटीं और अब हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में ताल ठोक रहीं पहलवान विनेश फोगाट एक बार फिर हमलावर रुख अपनाते हुए इस बार उन्होंने पीटी ऊषा को घेरा और कहा कि वो सिर्फ और सिर्फ राजनीति करती रहीं और कुछ नहीं किया। यह बातें तब सामने आ रही हैं जब विनेश ने कुश्ती से रिटायरमेंट का ऐलान किया है और वो फिर कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन कर चुकी हैं।
यहां ये जानना जरूरी है कि विनेश फोगाट 50 किलोग्राम वर्ग की कुश्ती में सिर्फ 100 ग्राम वजन बढ़ने से मैच से बाहर हो गई थीं। इसके बाद तो देश में उनके प्रति लोगों का समर्पण लोगों के बीच जागा। सभी ने एक सुर में कहा कि गर्व महसूस कर रहे हैं कि उसने विश्व नंबर एक खिलाड़ी को हराया और फाइनल में पहुंची। इसके बाद खिलाड़ी सदमे में चली गई थी और फिर उनके हालात का न पता लगने के कारण लोगों के बीच आतुरता थी कि वो कैसी हैं?
इस बीच IOA अध्यक्ष पीटी ऊषा उनसे मिलने पहुंची और इस दौरान उनकी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। जिस पर अब पहलवान ने कहा कि वो राजनीति कर रही थीं और उनकी तस्वीरें उनसे बिना पूछे शेयर की गईं।
Vinesh Phogat received :
— Rishi Bagree (@rishibagree) https://twitter.com/rishibagree/status/1833743718341369988?ref_src=twsr…">September 11, 2024
- ₹6 crore on her training
-Pvt coach & dietitian of her choice
-Pvt physio of her choice
-40 day Training with all in Budapest
-After her disqualification, the Modi govt appointed top lawyer Harish Salve to represent her.
But still, Modi govt didn't… https://t.co/moPZiYtKes">pic.twitter.com/moPZiYtKes
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट, जिन्हें वेट-इन में असफल होने के कारण पेरिस 2024 ओलंपिक में 53 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती फाइनल में प्रतिस्पर्धा करने से अयोग्य घोषित कर दिया गया था, उन्होंने भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा पर स्थिति का फायदा उठाने का आरोप लगाया है। व्यक्तिगत लाभ के लिए, एक स्थानीय समाचार चैनल एएए मीडिया के साथ एक इंटरव्यू में कहा, उस चुनौतीपूर्ण अवधि के दौरान जिनसे असली समर्थन मिलना चाहिए था, उनसे नहीं मिला।
2024 पेरिस ओलंपिक से अयोग्य ठहराए जाने के बाद, फोगट बीमार पड़ गईं और उन्हें ओलंपिक गांव के एक पॉलीक्लिनिक में भर्ती कराया गया। महान एथलीट और अब IOA अध्यक्ष पीटी उषा ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह क्लिनिक में फोगाट के साथ नजर आ रही हैं। हालांकि, विनेश फोगट का दावा है कि तस्वीर उनकी सहमति के बिना ली गई और एकजुटता की बात को झूठा इंगित करते हुए प्रचारित किया।