Viksit Bharat Sankalp Yatra: 12000 से ज्यादा पंचायतों तक मोदी की गारंटी वाली गाड़ी पहुंची, 30 लाख लोग उठा रहे फायदा, क्या है 'नमो ड्रोन दीदी', देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 30, 2023 12:36 PM2023-11-30T12:36:25+5:302023-11-30T12:37:36+5:30

Viksit Bharat Sankalp Yatra: पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत का संकल्प- 4 अमृत स्तंभों पर टिका है। ये अमृत स्तंभ हैं - हमारी नारीशक्ति, हमारी युवा शक्ति, हमारे किसान और हमारे गरीब परिवार।

Viksit Bharat Sankalp Yatra Namo drone didi Modi's guaranteed vehicle reached 12000 panchayats 30 lakh people taking benefit Developed India resolution 4 nectar pillars watch video | Viksit Bharat Sankalp Yatra: 12000 से ज्यादा पंचायतों तक मोदी की गारंटी वाली गाड़ी पहुंची, 30 लाख लोग उठा रहे फायदा, क्या है 'नमो ड्रोन दीदी', देखें वीडियो

photo-ani

Highlightsहम सत्ता भाव से नहीं, सेवा भाव से काम करने वाले हैं।जनता-जनार्दन को ईश्वर का रूप मानने वाली सरकार है। चार जातियों का उत्थान ही भारत को विकसित बनाएगा।

Viksit Bharat Sankalp Yatra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब तक 12,000 से ज्यादा पंचायतों तक मोदी की गारंटी वाली गाड़ी पहुंच चुकी है। करीब-करीब 30 लाख लोग उसका फायदा उठा चुके हैं। अपने नाम लिखवाए हैं और जिन-जिन चीजों की जरूरत है उसका फॉर्म भर दिया है। सबसे बड़ी बात कि माताएं-बहनें बहुत बड़ी संख्या में मोदी की गारंटी वाली गाड़ी तक पहुंच रही हैं।

मोदी ने कहा कि मैंने लाल किले से देश की ग्रामीण बहनों को 'ड्रोन दीदी' बनाने की घोषणा की थी। और मैंने देखा की इतने कम समय में गांव की हजारों बहनों ने ड्रोन चलाना सीख लिया है। मेरे लिए तो ये ड्रोन दीदी को नमन करने का कार्यक्रम है। इसलिए मैं इस कार्यक्रम को नाम देता हूं 'नमो ड्रोन दीदी'।

पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत का संकल्प- 4 अमृत स्तंभों पर टिका है। ये अमृत स्तंभ हैं - हमारी नारीशक्ति, हमारी युवा शक्ति, हमारे किसान और हमारे गरीब परिवार। निराशा की स्थिति को हमारी सरकार ने बदला है। आज देश में जो सरकार है, वह जनता-जनार्दन को ईश्वर का रूप मानने वाली सरकार है। हम सत्ता भाव से नहीं, सेवा भाव से काम करने वाले हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के लोगों ने वह दौर भी देखा है, जब पहले की सरकारें खुद को जन​ता का माई बाप समझती थी। इस कारण आजादी के अनेक दशकों बाद तक देश की बहुत बड़ी आबादी मूल सुविधाओं से वंचित रही। मेरे लिए सबसे बड़ी जाति है- गरीब। मेरे लिए सबसे बड़ी जाति है- युवा। मेरे लिए सबसे बड़ी जाति है- महिलाएं। मेरे लिए सबसे बड़ी जाति है- किसान।

इन चार जातियों का उत्थान ही भारत को विकसित बनाएगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा ने जन आंदोलन का रूप ले लिया है, यह अब तक 12,000 पंचायतों तक पहुंच चुकी है। दस वर्ष तक मेरे कामकाज को देखकर लोगों को सरकार पर अटूट भरोसा हुआ है, पिछली सरकारें खुद को उनका ‘माई-बाप’ समझती थीं।

English summary :
Viksit Bharat Sankalp Yatra Namo drone didi Modi's guaranteed vehicle reached 12000 panchayats 30 lakh people taking benefit Developed India resolution 4 nectar pillars watch video


Web Title: Viksit Bharat Sankalp Yatra Namo drone didi Modi's guaranteed vehicle reached 12000 panchayats 30 lakh people taking benefit Developed India resolution 4 nectar pillars watch video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे