विक्रम रंधावा ने जम्मू में 'अवैध' खनन गतिविधियों की सीबीआई जांच की मांग की
By भाषा | Updated: May 8, 2021 22:40 IST2021-05-08T22:40:49+5:302021-05-08T22:40:49+5:30

विक्रम रंधावा ने जम्मू में 'अवैध' खनन गतिविधियों की सीबीआई जांच की मांग की
जम्मू, आठ मई भाजपा नेता एवं पूर्व विधान पार्षद विक्रम रंधावा ने शनिवार को तवी नदी के पास कथित अवैध खनन गतिविधियों और पत्थर काटने वाली इकाइयों के संचालन की सीबीआई जांच की मांग की।
उन्होंने अपने दावे को दोहराते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर सरकार ने कुछ अधिकारियों के गलत काम के कारण एक बड़ा राजस्व खो दिया है।
रंधावा ने तवी में खनन गतिविधियों की गहन जांच के लिए चार सदस्यीय समिति गठित करने के कदम का स्वागत किया। वह स्टोन क्रशर ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।