कोट्टायम (केरल), 18 मई जोस के मणि की अगुवाई वाली केरल कांग्रेस (एम) ने प्रदेश की नयी एलडीएफ मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिये पार्टी के वरिष्ठ विधायक रोशी अगस्टाइन का नाम दिया है ।
पार्टी ने कहा कि मणि ने एक पत्र मुख्यमंत्री पिनराई विजयन तथा एलडीएफ के संयोजक ए विजयराघवन को सौंपा है और उन्हें नये मंत्रिपरिषद में अगस्टाइन को शामिल करने के पार्टी के निर्णय से अवगत कराया है ।
पार्टी ने अपने उप नेता एन जयराज को मुख्य सचेतक के रूप में नामांकित किया है, यह पद कैबिनेट स्तर का है ।
विधानसभा चुनाव में पाला विधानसभा सीट से मणि की हार के बाद अगस्टाइन को मंत्री बनने का मौका मिला है ।
उन्हें यूडीएफ के प्रतिद्वंद्वी और विधायक मणि सी कप्पन के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।