मुल्लापेरियार बांध को ‘खतरे’ संबंधी अफवाह फैलाने पर विजयन ने दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

By भाषा | Published: October 25, 2021 09:51 PM2021-10-25T21:51:01+5:302021-10-25T21:51:01+5:30

Vijayan warns of legal action for spreading rumors about 'danger' to Mullaperiyar dam | मुल्लापेरियार बांध को ‘खतरे’ संबंधी अफवाह फैलाने पर विजयन ने दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

मुल्लापेरियार बांध को ‘खतरे’ संबंधी अफवाह फैलाने पर विजयन ने दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

तिरुवनंतपुरम, 25 अक्टूबर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने सोमवार को कहा कि मुल्लापेरियार बांध ‘खतरे’ में है, सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाह उड़ाने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने राज्य विधानसभा में कहा कि विपक्ष और केंद्र के विरोध के बावजूद मुल्लापेरियार में नए बांध की मांग पर राज्य सरकार कायम है।

सोशल मीडिया पर बांध के विषय में चल रहे दुष्प्रचार से लोगों को हो रही परेशानी पर विधायकों के सवाल के जवाब में विजयन ने कहा, “कुछ लोग सोशल मीडिया के जरिये अनावश्यक परेशानी पैदा कर रहे हैं।” उन्होंने कहा, “कुछ लोग (सोशल मीडिया पर) ऐसा बता रहे हैं कि बांध खतरे में है और लाखों लोग मरने वाले हैं। वास्तविकता यह है कि वर्तमान में ऐसा कोई खतरा नहीं है।”

विजयन ने कहा कि तमिलनाडु सरकार केरल के साथ सभी मुद्दों पर सहयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि कुछ चीजों पर दोनों राज्यों के बीच मामूली मतभेद हैं और बातचीत के जरिये उन्हें सुलझा लिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vijayan warns of legal action for spreading rumors about 'danger' to Mullaperiyar dam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे