विजय सिन्हा ने कहा, 'लालू यादव के रिमोट से चल रहे हैं नीतीश कुमार, जब चाहते हैं देश भ्रमण पर भेज देते हैं'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: September 9, 2022 05:11 PM2022-09-09T17:11:22+5:302022-09-09T17:15:53+5:30

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने एक ही बयान से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव को निशाने पर लिया है।

Vijay Sinha said, 'Nitish Kumar is running from Lalu Yadav's remote, whenever he wants, he sends him on a tour of the country' | विजय सिन्हा ने कहा, 'लालू यादव के रिमोट से चल रहे हैं नीतीश कुमार, जब चाहते हैं देश भ्रमण पर भेज देते हैं'

फाइल फोटो

Highlightsमहागठबंधन में जाकर नीतीश कुमार खुद चलना भूल गये हैं, वो लालू यादव के रिमोट से चल रहे हैंइस समय लालू यादव ने रिमोट दबाकर नीतीश कुमार को देश भ्रमण पर भेजा हैलालू और नीतीश एक बार फिर से मिलकर बिहार की जनता को ठगने के काम पर लग गये हैं

पटना:बिहार में जदयू के साथ गठबंधन टूटने के कारण विधानसभा अध्यक्ष का पद गंवाने वाले भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक और विधानसभा में इस समय नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभा रहे विजय कुमार सिन्हा ने पहली बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा जुबानी हमला बोला है।

नीतीश-तेजस्वी की महागठबंधन सरकार बनने के बाद विधानसभा अध्यक्ष का पद छोड़ने पर को लेकर सूबे में भयानक सियासी हलचल मचाने वाले विजय सिन्हा ने सत्ता पक्ष पर जबरदस्त वार करते हुए बड़ा बयान दिया है। विजय सिन्हा ने एक ही बयान से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव को निशाने पर लिया है।

विधानसभा में भाजपा की अगुवाई कर रहे विजय सिन्हा ने कहा कि महागठबंधन में जाकर नीतीश कुमार इस समय खुद से चलना भूल गये हैं, वो तो लालू प्रसाद यादव के रिमोट से चल रहे हैं और बिहार की सरकार को चला रहे हैं।

सिन्हा ने कहा, "महागठबंधन में जाते ही नीतीश कुमार के लिए लालू यादव बड़े भाई हो गये हैं, मुख्यमंत्री इस समय छोटे भाई की भूमिका में हैं। नीतीश कुमार का रिमोट कंट्रोल इस समय लालू यादव के हाथ में हैं और वो उसी से नीतीश कुमार को चला रहे हैं। लालू जी जब रिमोट दबाते हैं, नीतीश जी चलने लगते हैं, इस समय लालू जी ने नीतीश कुमार को देश भ्रमण पर भेजा है।"

इसके साथ ही विजय सिन्हा ने बिहार में नवगठित महागठबंधन सरकार पर कड़ा हमला बोलते हुए कहा कि लालू और नीतीश मिलकर बिहार की जनता को ठगने के काम पर फिर से लग गये हैं। हम लोग देख रहे हैं कि बिहार में लालू-नीतीश की जोड़ी क्या गुल खिला रही है। 

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देखिएगा कि वो दिन दूर नहीं जब लालू यादव नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का सपना दिखाकर उन्हें बिहार की सत्ता से भी बेदखल कर देंगे। लालू यादव अपने लक्ष्य में लगे हुए हैं, उन्हें बिहार में बेटे तेजस्वी यादव को स्थापित करना है और उनकी सरकार को बनवाना है।

विजय सिन्हा ने कहा कि एक समय था, जब नीतीश जी हमारे पाले में हुआ करते थे तो उन्हें उस समय लालू जी का शासन काल जंगल राज लगता है, आज वो उनके साथ मिल गये हैं तो अब बताएं न कि लालू यादव का राज कैसा था बिहार में।

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि नीतीश बाबू इस समय सत्ता के नशे में इस तरह से चूर हैं कि उन्हें मौजूदा सरकार और लालू यादव का जंगलराज जनताराज में दिखाई दे रहा है लेकिन जल्द ही उनका भ्रम दूर हो जाएगा।

बिहार में इस समय की कानून-व्यवस्था पर टिप्पणी करते हुए सिन्हा ने कहा कि राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में अपराधियों और भ्रष्टाचारियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। सरकार से अपराधियों को शह मिल रहा है, तभी आए दिन हत्या, लूट और अपहरण की घटनाएं बढ़ी हैं। 

Web Title: Vijay Sinha said, 'Nitish Kumar is running from Lalu Yadav's remote, whenever he wants, he sends him on a tour of the country'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे