भगोड़े कारोबारी विजय माल्या ने पीएम मोदी के ताजा बयान से गुस्सा जाहिर करते हुए तंज कसा है। उन्होंने कहा कि अगर 9 हजार करोड़ के कर्ज के बदले सरकार ने 14 हजार करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली है तो फिर सरकार बयानबाजी क्यों कर रही है। बता दें कि पीएम मोदी ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि माल्या का कर्ज तो 9 हजार करोड़ था लेकिन हमारी सरकार ने दुनिया भर में उसकी 14 हजार करोड़ की संपत्ति जब्त की है।
विजय माल्या ने दो ट्वीट के जरिए अपनी बात कही। उन्होंने लिखा, 'मैंने पीएम मोदी का इंटरव्यू देखा जिसमें वो मेरा नाम लेकर बोल रहे हैं कि मैंने 9 हजार करोड़ रुपये का कर्ज लिया और उनकी सरकार ने मेरी 14 हजार करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली। सबसे बड़ी अथॉरिटी ने पूरी रिकवरी की बात कह दी है। लेकिन बीजेपी के प्रवक्ता पुराना राग क्यों आलाप रहे हैं?
माल्या ने आगे लिखा, 'भारत में मुझे पोस्टर ब्वॉय बना दिया गया है। मैंने जितना लोन लिया था उसकी रिकवरी हो चुकी है। इस बात की पुष्टि खुद पीएम मोदी कर चुके हैं।'
पीएम मोदी ने रिपब्लिक भारत को दिए इंटरव्यू में कहा था, 'देश से नीरव मोदी और विजय माल्या इसलिए भागे, क्योंकि सरकार ने कड़े कानून बनाए थे। हमने विजय माल्या के लिए कर्ज़ से ज्यादा संपत्ति जब्त की। माल्या का कर्ज़ तो 9 हज़ार करोड़ था, लेकिन हमारी सरकार ने दुनिया भर में उनकी 14 हज़ार करोड़ की संपत्ति जब्त की। पहले भी लोग भागते थे और सरकारें नाम तक नहीं बताती थीं। हमने तो कदम उठाए इसलिए भागना पड़ रहा है।'