विजय देवरकोंडा की ‘लाइगर’ सितंबर में होगी प्रदर्शित

By भाषा | Updated: February 11, 2021 10:50 IST2021-02-11T10:50:49+5:302021-02-11T10:50:49+5:30

Vijay Devarkonda's 'Liger' to be released in September | विजय देवरकोंडा की ‘लाइगर’ सितंबर में होगी प्रदर्शित

विजय देवरकोंडा की ‘लाइगर’ सितंबर में होगी प्रदर्शित

मुंबई, 11 फरवरी विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे अभिनीत ‘लाइगर’ देशभर में नौ सितंबर को प्रदर्शित होगी। कई भाषाओं में बन रही इस फिल्म का निर्देशन पुरी जगन्नाथ कर रहे हैं।

फिल्मकार करण जौहर ने इसकी घोषणा की। अपूर्वा मेहता के साथ जौहर अपने धर्मा प्रोडक्शन के जरिए फिल्म को प्रस्तुत कर रहे हैं।

जौहर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और फिल्म का एक नया पोस्टर भी साझा किया। इसमें अभिनेता देवरकोंडा बॉक्सर के रूप में नजर आ रहे हैं।

जौहर ने ट्वीट किया, ‘‘हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में नौ सितंबर को सिनेमाघरों में फिल्म प्रदर्शित की जाएगी।’’

देवरकोंडा और जगन्नाथ पहली बार किसी फिल्म परियोजना के साथ आए हैं। जगन्नाथ इससे पहले महेश बाबू अभिनीत ‘पोकिरी’ और अमिताभ बच्चन अभिनीत ‘बुड्ढ़ा होगा तेरा बाप’ का निर्देशन कर चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vijay Devarkonda's 'Liger' to be released in September

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे