पश्चिम बंगाल से महिला और पुरुष को पीटने का रूह कंपा देना वाला वीडियो आया सामने, भाजपा और CPI (M) का TMC पर आरोप

By आकाश चौरसिया | Updated: June 30, 2024 17:28 IST2024-06-30T16:52:52+5:302024-06-30T17:28:25+5:30

पश्चिम बंगाल के चोपड़ा से एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है, जहां एक कथित टीएमसी लीडर महिला और पुरुष को पीटता दिख रहा है। इस पर अब सीपीआई (एम) और भाजपा नेताओं ने ममता सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इन पर कार्रवाई कब होगी।

VIDEO Woman & Man Openly Thrashed With Sticks By TMC Worker JCB BJP And CPI M asks take action | पश्चिम बंगाल से महिला और पुरुष को पीटने का रूह कंपा देना वाला वीडियो आया सामने, भाजपा और CPI (M) का TMC पर आरोप

फोटो क्रेडिट- एक्स

Highlightsपश्चिम बंगाल से दर्द भरा वीडियो आया सामने इसे देखकर लोगों ने तो कुछ नहीं बोलालेकिन अब राज्य में विपक्षी पार्टियां ममता सरकार पर हमलावर हो गई हैं

कोलकाता:पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर स्थित चोपड़ा (सामुदायिक विकास खंड) से एक बेहद दर्दनाक वीडियो सामने आया है। जहां कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस नेता (टीएमसी) नेता ने एक महिला और पुरुष को लाठियों से पीटा, जबकि सामने खड़े लोग घेरा बनाकर देखते रहे और भीड़ में से कुछ लोग इस घटना में शामिल हुए। हालांकि, कानून को हाथ में लेने पर भाजापा मीडिया सेल के प्रमुख और वामपंथी नेता ने इसे आड़े हाथों लेते हुए, पश्चिम बंगाल की ममत सरकार पर सवाल खड़े किए। दोनों ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर टीएमसी मुखिया और राज्य की मुख्यमंत्री को भी घेरा।

किसी ने भी नहीं कि मदद
दिल दहलाने वाले वीडियो में एक व्यक्ति सार्वजनिक रूप से एक महिला को डंडे से बेरहमी से पीटता हुआ दिखाई दे रहा है। वह उसे कई बार मारता है। हमला इतना क्रूर है कि महिला शायद ही होश में है और उसके पास वार का विरोध करने की भी ताकत नहीं बची। वीडियो में साफ दिख रहा है कि स्थानीय टीएमसी कार्यकर्ता द्वारा महिला को उसके बालों से घसीटा भी। महिला मदद के लिए चिल्लाती रही, लेकिन उसकी चीखें निकलती रही मगर किसी ने मदद नहीं की और भीड़ उस पर हमला करने वाले टीएमसी व्यक्ति का समर्थन करती दिखी।

महिला को बेरहमी से पीटने वाले की पहचान 'जेसीबी' के रूप में हुई, जो टीएमसी स्थानीय नेता बताया जा रहा। टीएमसी नेता ने महिला के साथ-साथ उस दौरान व्यक्ति पर भी हमला किया और उसे मारता रहा। बेरहमी से पिटाई के कारण जब वह आदमी जमीन पर पड़ा हुआ था, तब भी भीड़ में से कुछ लोगों ने उसे घुटनों के बल बैठा दिया ताकि स्थानीय टीएमसी नेता उसे पीटना जारी रख सकें।

इस पूरे घटनाक्रम पर सबसे पहले सीपीआई (एम) के पश्चिम बंगाल में नेता और राज्य सचिव और पूर्व सांसद मोहम्मद सलीम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखते हुए ममता बनर्जी की टीएमसी सरकार की आलोचना की और कहा कि उनके रहते ये हुआ। इस घटना को उन्होंने 'कंगारू कोर्ट' करार दिया, जहां खुद ही जनता फैसला कर लेती है। 

फिर, भाजपा सोशल मीडिया सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी ट्वीट कर कहा, 'यह पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के शासन का बदसूरत चेहरा है। वीडियो में जो व्यक्ति एक महिला को बेरहमी से पीट रहा है, उसका नाम तजेमुल (इलाके में जेसीबी के नाम से मशहूर) है। वह अपनी कार्यशैली से इसी तरह त्वरित न्याय देने के लिए प्रसिद्ध हैं और चोपड़ा विधायक हमीदुर रहमान के करीबी सहयोगी हैं'।

Web Title: VIDEO Woman & Man Openly Thrashed With Sticks By TMC Worker JCB BJP And CPI M asks take action

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे