लिफाफा लेते परिवहन आयुक्त मधु कुमार का वीडियो वायरल, पद से हटाए गए

By शिवअनुराग पटैरया | Published: July 19, 2020 11:59 AM2020-07-19T11:59:09+5:302020-07-19T11:59:09+5:30

मध्य प्रदेश के परिवहन आयुक्त वी मधुकुमार का एक गेस्ट हाउस में लिफाफे लेते वीडियो शनिवार को वायरल होते ही हड़कंप मच गया

video viral transport commissioner v madhukumar babu taking envelopes | लिफाफा लेते परिवहन आयुक्त मधु कुमार का वीडियो वायरल, पद से हटाए गए

सरकार ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं.

Highlightsमधु कुमार उज्जैन के आईजी भी रह चुके हैं, कथित वीडियो उनके उज्जैन पोस्टिंग की बताई जा रही हैइस वीडियो के वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जांच के आदेश जारी किए हैं।

भोपालमध्य प्रदेश के परिवहन आयुक्त मधु कुमार को शनिवार देर रात एक वीडियो वायरल होने के बाद हटा दिया गया. इस वीडियो में वह रिश्वत लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. मधु कुमार  ऐसे अधिकारी हैं जिन्हें कमलनाथ सरकार में परिवहन आयुक्त बनाया गया था और उसके बाद उनकी पदस्थापना को भारतीय जनता पार्टी की शिवराज सरकार ने भी जारी रखी. शनिवार रात यह वीडियो वायरल हुआ तो मध्य प्रदेश के सियासी और सरकारी हलकों में हंगामा मच गया. शुरुआती दौर में सरकार के स्तर पर छाई चुप्पी के बाद देर रात कुमार को परिवहन आयुक्त के पद से हटाकर उनकी पदस्थापना भोपाल में कर दी गई. 

सूत्रों के अनुसार यह वीडियो कुछ समय पुराना बताया जा रहा है. वीडियो को मधु कुमार की आईजी और उसके बाद एडिशनल डीजी के तौर पर उज्जैन में रही पदस्थापना के दौरान बनाया गया. इसके बाद यह वीडियो कल अचानक वायरल कर हो गया. वायरल वीडियो के बारे में  माना  जा रहा है कि उसे हिडन कैमरे से बनाया गया, जो घड़ी के पास लगा था, क्योंकि रिकॉर्डिंग मैं घड़ी की टिक-टिक की आवाज आ रही है. इसके साथ ही तमाम लोगों के पास भी मधु कुमार के खिलाफ एक पत्र भी पहुंचाया गया. इस पत्र में कहा गया कि मधु कुमार कांग्रेस के बाद भारतीय जनता पार्टी के चहेते हैं और कांग्रेस और भाजपा के नेताओं को  लाभ पहुंचाते हैं.

मधु कुमार का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल होने के बाद राज्य के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने कहा कि वह इस वीडियो की जांच कराएंगे. वीडियो में दिख रहे लिफाफों  में मधु कुमार को क्या दिया गया है और क्यों दिया गया है इसके बारे में भी जांच करवाई जाएगी. इसके साथ ही वीडियो की सत्यता भी पर की जाएगी. प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा की सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है यह वीडियो उसी का एक उदाहरण है. प्रदेश सरकार को इस मामले में सख्त कार्यवाही करना चाहिए.

Web Title: video viral transport commissioner v madhukumar babu taking envelopes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे