श्याम रजक ने तेज प्रताप यादव को 'अपशब्द' कहे जाने के विवाद पर कहा, "मैं दलित समाज से हूं न, वो कुछ भी कह सकते हैं"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: October 9, 2022 04:53 PM2022-10-09T16:53:38+5:302022-10-09T17:00:52+5:30

तेज प्रताप यादव को अपशब्द कहे जाने के मामले में श्याम रजक ने कहा वो दलित समाज से आते हैं और तेज प्रताप यादव सामर्थ्यवान आदमी हैं। इस नाते वो कुछ ही कह सकते हैं।

Video: Shyam Rajak said on the controversy of abusing Tej Pratap Yadav, "I am from Dalit society, Dalit is a bonded laborer, he can say anything" | श्याम रजक ने तेज प्रताप यादव को 'अपशब्द' कहे जाने के विवाद पर कहा, "मैं दलित समाज से हूं न, वो कुछ भी कह सकते हैं"

फाइल फोटो

Highlightsराजद महासचिव श्याम रजक और लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव के बीच हुआ विवाद तेज प्रताप ने कहा कि श्याम रजक ने उन्हें, उनकी बहन को और उनके निजी सचिव को अपशब्द बोलाश्याम रजक ने कहा कि वो दलित समाज से आते हैं, इस नाते तेज प्रताप कुछ भी कह सकते हैं

पटना: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और नीतीश सरकार के पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव को अपशब्द कहने के मामले में राजद के महासचिव श्याम रजक ने अपनी सफाई पेश करते हुए कहा कि वो दलित समाज से आते हैं, दलित समाज के लोग बंधुआ मजदूर होते हैं और तेज प्रताप यादव सामर्थ्यवान आदमी हैं। इस नाते वो कुछ ही कह सकते हैं।

दिल्ली में समाटार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए श्याम रजक ने कहा, "मैं एक बात कहना चाहता हूं कि 'समरथ के होत ना कोई दोष गोसाई' जो सामर्थ्यवान व्यक्ति होता है उसको कुछ भी कहने का अधिकार है। मैं दलित समाज से हूं। दलित बंधुआ मजदूर होता है, मैं बंधुआ मजदूर हूं। वे जो भी कह रहे हैं सामर्थ्य के आधार पर कह रहे हैं।"

वहीं श्याम रजक के बयान के उलट तेज प्रताप यादव का कहना है कि श्याम रजक न केवल उन्हें बल्कि उनके निजी सहायक और उनकी बहन के बारे में अपशब्द कहा है। इसके साथ ही लालू के बड़े पुत्र ने श्याम रजक को भाजपा और संघ का एजेंट बताते हुए उन्हें पार्टी से निकाले जाने की भी मांग की है।

तेज प्रताप यादव ने कहा, "मैंने कार्यक्रम के बारे में पूछा तो श्याम राजक ने मुझे, मेरे निजी सहायक और मेरी बहन को अपशब्द बोले हैं। हमारे पास वो ऑडियो भी है हम उसे अपने पेज पर पोस्ट करेंगे। ऐसे भाजपा और आरएसएस एजेंटों को संगठन से बाहर निकालना चाहिए।"

मालूम हो कि बीते कुछ दिनों से राजद के भीतर चल रही आंतरिक कलह अब मीडिया की सुर्खियां बनता जा रहा है। बीते कुछ दिनों से राजद प्रदेश प्रमुख जगदानंद सिंह के भी नाराजगी की बात सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि उसी नाराजगी का परिणाम था कि उनके बेटे सुधाकर सिंह ने नीतीश सरकार से इस्तीफा दे दिया था।

वहीं राजद की ओर से उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का दावा है कि राजद में कोई आंतरिक असंतोष नहीं है और सब कुछ सामान्य है। लेकिन जिस तरह से श्याम रजक और तेज प्रताप यादव के बीच की टशल मीडिया के सामने आ गई है, उससे लग रहा है कि राजद में भीतरखाने सब कुछ सही नहीं चल रहा है।

Web Title: Video: Shyam Rajak said on the controversy of abusing Tej Pratap Yadav, "I am from Dalit society, Dalit is a bonded laborer, he can say anything"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे