मृत बच्चियों के चाचा का वीडियो वायरल : पुलिस अधीक्षक पर लगाया धमकाने का आरोप

By भाषा | Published: November 18, 2020 10:55 PM2020-11-18T22:55:02+5:302020-11-18T22:55:02+5:30

Video of uncle of dead girls viral: Superintendent of Police accused of bullying | मृत बच्चियों के चाचा का वीडियो वायरल : पुलिस अधीक्षक पर लगाया धमकाने का आरोप

मृत बच्चियों के चाचा का वीडियो वायरल : पुलिस अधीक्षक पर लगाया धमकाने का आरोप

फतेहपुर (उप्र), 18 नवंबर उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के छिछनी गांव में सोमवार की रात संदिग्ध परिस्थिति में तालाब में मृत पायी गईं दो नाबालिग सगी बहनों के चाचा ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) पर लड़कियों का रात में ही अंतिम संस्कार करने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है।

बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में मृत बच्चियों के चाचा लक्ष्मीकांत कह रहे हैं, ‘‘एसपी साहब जबरन रात में अंतिम संस्कार करवा रहे हैं और धमकी दे रहे हैं कि अंतिम संस्कार न किया तो तुम्हारे खिलाफ मुकदमा दायर कर जेल में डाल देंगे। डर की वजह से हमने रात में अंतिम संस्कार करना स्वीकार कर लिया है।’’

यह वायरल वीडियो मंगलवार की रात मृत बच्चियों के अंतिम संस्कार के समय का बताया जा रहा है।

लक्ष्मीकांत से वीडियो बनाने वाला पूछता है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से संतुष्ट हो तो वह कहते हैं, ‘‘हम संतुष्ट नहीं हैं, मामले की सीबीआई से जांच कराना चाहते हैं। प्राथमिकी दर्ज करने के लिए भी (शिकायती पत्र) दिया है।’’

इस आरोप पर पुलिस अधीक्षक से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन वह सरकारी फोन पर उपलब्ध नहीं हुए। हालांकि, उनके जनंसपर्क अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पुलिस अधीक्षक बाहर हैं और उन्हें फोन कॉल की जानकारी दे दी जाएगी।

गौरतलब है कि सोमवार की दोपहर खेत से चने का साग तोड़ने गईं 12 और आठ साल की सगी दो बहनों के शव देर रात जंगल में स्थित एक तालाब के पानी में तैरते हुए मिले थे।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हवाला देकर पुलिस अधिकारी 'पानी में डूबने के कारण मौत' होना बता रहे हैं, जबकि परिजन हत्या किए जाने की आशंका जताकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट को ही गलत ठहरा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Video of uncle of dead girls viral: Superintendent of Police accused of bullying

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे