सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया व्यायामशाला के शिलान्यास पत्थर को तोडने का वीडियो

By भाषा | Updated: June 21, 2021 21:59 IST2021-06-21T21:59:54+5:302021-06-21T21:59:54+5:30

Video of breaking of foundation stone of gymnasium posted on social media | सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया व्यायामशाला के शिलान्यास पत्थर को तोडने का वीडियो

सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया व्यायामशाला के शिलान्यास पत्थर को तोडने का वीडियो

जींद (हरियाणा), 21 जून हरियाणा में जींद के गांव बेलरखां में शरारती तत्वों ने एक व्यायामशाला के शिलान्यास पत्थर को तोड दिया और इस घटना का वीडियो बना कर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने पांच मई 2018 को इसका शिलान्यास किया था।

सोशल मीडिया में वायरल कथित वीडियो में दिख रहा है कि दो युवक छड़ों से शिलान्यास पत्थर को तोड रहे हैं। पुलिस के अनुसार ग्राम सचिव की शिकायत पर सदर थाना नरवाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ तोडफ़ोड़ तथा सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया है।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। गांव बेलरखां के ग्राम सचिव तेजबीर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि ग्रामीणों के स्वास्थ्य के लिए गांव में व्यायामशाला बनाई गई है जिसका शिलान्यास पांच मई 2018 को किया गया था। व्यायामशाला में शिलान्यास का बोर्ड भी लगा हुआ था जिसे शराराती तत्वों ने तोड़ डाला।

सदर थाना नरवाना के जांच अधिकारी संदीप ने बताया कि गांव की व्यायामशाला पर शिलान्यास बोर्ड लगाया गया था जिसे किसी शरारती तत्व ने तोड़ दिया। फिलहाल ग्राम सचिव की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Video of breaking of foundation stone of gymnasium posted on social media

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे