Video: दीवार फांद कर चिट पकड़ाते रहे लोग, देखें 10वीं की परीक्षा का हाल

By स्वाति सिंह | Published: March 4, 2020 12:58 PM2020-03-04T12:58:15+5:302020-03-04T12:58:15+5:30

महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में महगांव के एक जिला परिषद स्कूल में 10वीं परीक्षा के दौरान का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि लोग स्कूल की दीवार कूद कर अंदर परीक्षा दे रहे छात्रों को चिट दे रहे हैं।

Video: Maharashtra's People seen climbing wall providing chits to students, writing their class X at Z Mahagaon in Yavatmal district | Video: दीवार फांद कर चिट पकड़ाते रहे लोग, देखें 10वीं की परीक्षा का हाल

वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोग शिक्षा के प्रति कितने गंभीर हैं। 

Highlightsमहाराष्ट्र से शिक्षा व्यवस्था और नकल रोकने के इंतजामों की पोल खोलने वाली खबर सामने आई है।लोग स्कूल की दीवार कूद कर अंदर परीक्षा दे रहे छात्रों को चिट दे रहे हैं।

अमरावती: देश में बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं । परीक्षा में नकल का हाल लगभग सभी जानते हैं, नकल में आने वाले राज्यों में बिहार और यूपी सबसे आगे है। लेकिन इस बार बिहार नहीं बल्कि महाराष्ट्र से शिक्षा व्यवस्था और नकल रोकने के इंतजामों की पोल खोलने वाली खबर सामने आई है। महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में महगांव के एक जिला परिषद स्कूल में 10वीं परीक्षा के दौरान का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि लोग स्कूल की दीवार कूद कर अंदर परीक्षा दे रहे छात्रों को चिट दे रहे हैं। बिना किसी डर के स्कूल की बाउंड्री कूद कर चिट पकड़ा रहे हैं। इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोग शिक्षा के प्रति कितने गंभीर हैं। 

बीते दिनों उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा में शामिल हो रहे विद्यार्थियों को कथित तौर पर नकल करने की टिप्स देने वाले और नंबर हासिल करने के लिए उत्तर पुस्तिका के साथ सौ रूपये का नोट रखने की सलाह देने वाले एक स्कूल प्रबंधक को गिरफ्तार किया गया था। 

यूपी में दी नकल की टिप्स देने वाला स्कूल प्रबंधक हुआ था गिरफ्तार  हरिवंश मेमोरियल इंटर कालेज के प्रबंधक प्रवीण मल्ल का उक्त वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें वह छात्रों को उत्तर प्रदेश की बोर्ड परीक्षाओं में नंबर हासिल करने के लिए नकल की टिप्स देते दिखे। मल्ल का यह वीडियो एक छात्र ने चुपके से बना लिया और मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दिया। वीडियो में मल्ल छात्रों को आश्वासन दे रहे हैं कि अगर उन्होंने उनके निर्देशों का पालन किया तो कोई भी फेल नहीं होगा। वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मल्ल को जेल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि वीडियो जनवरी का है।

 

#WATCH Maharashtra: People seen climbing the boundary walls and providing chits to students, writing their class X Matriculation examination at Zila Parishad School, Mahagaon in Yavatmal district. (03.03.2020) pic.twitter.com/IqwC4tdhLQ

— ANI (@ANI) March 3, 2020

वीडियो में मल्ल कथित तौर पर यह कहते नजर आ रहे हैं ‘‘आपको अनुशासन बनाये रखना चाहिए। अगर आपके पास कोई चिट मिलती है और आपको चांटा भी पड़ जाता है तो आप चुपचाप हाथ बांधकर खडे़ रहिये तथा एक और चांटे के लिए तैयार रहिये। बहस मत कीजिए और सीधे खडे़ रहिये क्योंकि अध्यापक आपको नुकसान पहुंचा सकता है।’’

मल्ल ने करीब दो मिनट के वीडियो में कथित तौर पर कहा, ''कोई भी सवाल मत छोडिये। अगर आप सवाल का जवाब लिख रहे हैं तो सौ रूपये का नोट उत्तर पुस्तिका में रख दीजिए। ऐसे में अध्यापक आंख बंद करके आपको नंबर दे देगा। अगर चार नंबर के प्रश्न का आपने गलत उत्तर भी दे दिया तो शिक्षक आपको तीन नंबर दे देगा। आपमें से कोई फेल नहीं होगा।’’

Web Title: Video: Maharashtra's People seen climbing wall providing chits to students, writing their class X at Z Mahagaon in Yavatmal district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे