'जो हुआ ठीक नहीं हुआ', सुशांत सिंह राजपूत के मामले की जांच के लिए मुंबई पहुंचे पटना SP क्वारंटाइन किए जाने पर बोले CM नीतीश कुमार

By स्वाति सिंह | Published: August 3, 2020 11:01 AM2020-08-03T11:01:51+5:302020-08-03T11:01:51+5:30

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच करने के लिए मुंबई पहुंची बिहार पुलिस की टीम का नेतृत्व करने गए आईपीएस अधिकारी और पटना सिटी एसपी विनय तिवारी को महाराष्ट्र की सरकार ने क्वारंटाइन कर दिया है।

Video: CM Nitish Kumar said after quarantine Patna SP reached Mumbai to investigate Sushant Singh Rajput's case | 'जो हुआ ठीक नहीं हुआ', सुशांत सिंह राजपूत के मामले की जांच के लिए मुंबई पहुंचे पटना SP क्वारंटाइन किए जाने पर बोले CM नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा है कि जो कुछ हुआ ठीक नहीं हुआ है।

Highlightsसुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जब से बिहार पुलिस ने जांच शुरू की है। महाराष्ट्र में जिस तरह से बिहार के आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को क्वारंटीन किया गया

पटना: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जब से बिहार पुलिस ने जांच शुरू की है। इस बीच महाराष्ट्र में जिस तरह से बिहार के आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को क्वारंटीन किया गया। इसपर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा है कि जो कुछ हुआ ठीक नहीं हुआ है। हम अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। पटना सिटी के एसपी विनय तिवारी के साथ मुंबई में जो कुछ है वो ठीक नहीं हुआ है।

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच करने के लिए मुंबई पहुंची बिहार पुलिस की टीम का नेतृत्व करने गए आईपीएस अधिकारी और पटना सिटी एसपी विनय तिवारी को महाराष्ट्र की सरकार ने क्वारंटाइन कर दिया है। बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने आरोप लगाया है कि पटना सिटी एसपी विनय तिवारी को जबरन क्वारंटाइन किया गया है। आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को रविवार (2 अगस्त) की रात 11 बजे बीएमसी (BMC) के  अधिकारियों ने क्वारंटाइन किया है। 

बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने रविवार रात एक बजे ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। गुप्तेश्वर पांडे ने एक वीडियो जारी करते हुए लिखा, ''ये हैं बिहार कैडर के IPS अधिकारी विनय तिवारी, जिनको मुंबई में आज रात में 11 बजे रात में जबरदस्ती क्वारंटाइन कर दिया गया है। SSR केस में जांच करनेवाली टीम का नेतृत्व करने गए थे। अब ये यहां से कहीं निकल नहीं सकते!'' एक अन्य ट्वीट में गुप्तेश्वर पांडे ने लिखा, ''आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी आज पुलिस टीम का नेतृत्व करने के लिए आधिकारिक ड्यूटी पर पटना से मुंबई पहुंचे, लेकिन उन्हें आज रात 11 बजे बीएमसी के अधिकारियों ने जबरन क्वारंटाइन कर दिया। अनुरोध के बावजूद उन्हें आईपीएस मेस में रहने की व्यवस्था नहीं की गई और अब उन्हें गोरेगांव के एक गेस्ट हाउस में रखा गया है।'' 

बिहार DGP ने कहा- रिया चक्रवर्ती करें जांच में सहयोग

बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने मीडिया चैनल के साथ बात करते हुए कहा कि रिया चक्रवर्ती एक इमोशनल वीडियो डालकर तीन से चार दिनों से लापता है और उनका फोन भी नहीं लग रहा है। हम चाहते हैं कि रिया सामने आएं और जांच में बिहार पुलिस का सहोयग करें। हम उनसे कुछ सवाल करना चाहते हैं। ऐसा नहीं है कि उनके सामने आते ही हम उन्हें सूली पर लटका देंगे।

बिहार के IPS अधिकारी विनय तिवारी (तस्वीर स्त्रोत- ट्विटर)
बिहार के IPS अधिकारी विनय तिवारी (तस्वीर स्त्रोत- ट्विटर)

बिहार पुलिस सुशांत की पूर्व प्रबंधक दिशा सालियान की आत्महत्या मामले की भी करेगी जांच

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की जांच के लिए मुंबई पहुंची बिहार पुलिस अब उनकी पूर्व प्रबंधक दिशा सालियान की कथित आत्महत्या मामले की भी जांच करेगी। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस दल राजपूत के मित्र और क्रिएटिव कंटेन्ट मैनेजर सिद्धार्थ पिठानी से भी पूछताछ करेगा। 

बिहार पुलिस राजूपत के पिता की ओर से पटना में दर्ज कराए गए ‘‘अत्महत्या के लिए उकसाने’’ के मामले की अलग से जांच कर रही है। पुलिस महानिरीक्षक (पटना जोन) संजय सिंह ने कहा, हम सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में उनकी पूर्व प्रबंधक दिशा सालियान की आत्महत्या मामले की भी जांच करने जा रहे हैं और हम उनके दोस्त सिद्धार्थ पिठानी से भी पूछताछ करेंगे, जो एक साल से उनके साथ रह रहा था।

सुशांत सिंह राजपूत (फाइल फोटो)
सुशांत सिंह राजपूत (फाइल फोटो)

 उन्होंने कहा, हमारे अधिकारी इस मामले से जुड़े सभी संभावित स्थानों पर जा रहे हैं। वे राजपूत के घर पर भी गए थे। आने वाले दिनों में इस मामले में और लोगों से पूछताछ की जाएगी। सालियान ने आठ जून को यहां मलाड में स्थित एक ऊंची इमारत से कूद कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। राजपूत के अलावा सालियान ने भारती सिंह, रिया चक्रवर्ती और वरुण शर्मा जैसे कलाकारों के काम का भी प्रबंधन किया था

Web Title: Video: CM Nitish Kumar said after quarantine Patna SP reached Mumbai to investigate Sushant Singh Rajput's case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे