Bihar Lok Sabha Elections 2024: मीसा भारती ने राहुल गांधी का हाथ पकड़ संभाला, बाल-बाल बचे कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष, देखें वीडियो

By एस पी सिन्हा | Published: May 27, 2024 04:22 PM2024-05-27T16:22:56+5:302024-05-27T16:23:54+5:30

Bihar Lok Sabha Elections 2024: मंच का एक हिस्सा धंस गया। इस दौरान मीसा भारती ने राहुल गांधी का हाथ पकड़ उन्हें संभाला।  

VIDEO Bihar Lok Sabha Elections 2024 stage set Rahul Gandhi misa bharti rally Paliganj collapsed arrived see video | Bihar Lok Sabha Elections 2024: मीसा भारती ने राहुल गांधी का हाथ पकड़ संभाला, बाल-बाल बचे कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष, देखें वीडियो

photo-ani

Highlightsसुरक्षाकर्मी ने सहारा देकर गिरने से बचा लिया।घटना के बाद कुछ देर के लिए अफरा तफरी की स्थिति रही।इसके बाद फिर सब कुछ सामान्य हो गया।

Bihar Lok Sabha Elections 2024:  कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को उस वक्त बाल बाल बच गए, जब वह पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से राजद प्रत्याशी मीसा भारती के लिए प्रचार कर रहे थे। दरअसल, पालिगंज में राहुल जिस मंच से भाषण दे रहे थे, उस मंच का एक हिस्सा धंस गया। इस दौरान मीसा भारती ने राहुल गांधी का हाथ पकड़ उन्हें संभाला। उसके बाद उनके सुरक्षाकर्मी ने सहारा देकर उनको गिरने से बचा लिया। इस घटना के बाद कुछ देर के लिए अफरा तफरी की स्थिति रही। लेकिन इसके बाद फिर सब कुछ सामान्य हो गया।

वहीं राहुल इस दौरान भी मुस्कुराते हुए लोगों का अभिवादन करते दिखे। राहुल ने कहा मैं ठीक हूं। वहीं इस घटना की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। इस बीच चुनावी भाषण के दौरान तेजस्वी यादव के द्वारा यह कहे जाने पर कि मिजाज रखिए टना टन टना टन.. नौकरी मिलेगा फटाफट फटाफट.. बहनों के खाते में लाख रुपया जाएगा खटाखट खटाखट खटाखट.. भाजपा हो जाएगा सफासट.. कांग्रेस-लालटेन पर वोट मिलेगा ठकाठक ठकाठक.. आप मिजाज बुलंद रखिए, पास बैठे राहुल गांधी मुस्कुरा रहे थे।

Web Title: VIDEO Bihar Lok Sabha Elections 2024 stage set Rahul Gandhi misa bharti rally Paliganj collapsed arrived see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे