Lok Sabha Elections 2024: उपराष्ट्रपति के दामाद और सांसद राहुल कस्वां ने BJP से तोड़ा नाता, टिकट कटने से चल रहे नाराज MP ने लिखा ये संदेश

By आकाश चौरसिया | Published: March 11, 2024 01:25 PM2024-03-11T13:25:38+5:302024-03-11T13:39:17+5:30

राजस्थान के चुरू से सांसद राहुल कस्वां ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्राथमिक सदस्यता और सांसद पद से इस्तीफा देने की घोषणा सोमवार को की। सांसद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर यह घोषणा की। वह आगामी लोकसभा चुनाव के लिए चुरू सीट से अपनी टिकट काटे जाने से नाराज चल रहे थे।

Vice President son in law MP Rahul Kaswan resigns from BJP angry over being denied ticket MP | Lok Sabha Elections 2024: उपराष्ट्रपति के दामाद और सांसद राहुल कस्वां ने BJP से तोड़ा नाता, टिकट कटने से चल रहे नाराज MP ने लिखा ये संदेश

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsराहुल कस्वां ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्राथमिक सदस्यता और सांसद पद से इस्तीफा दियासांसद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर यह घोषणा कीआगामी लोकसभा चुनाव के लिए चुरू सीट से अपनी टिकट काटे जाने से नाराज चल रहे थे

Lok Sabha Elections 2024:राजस्थान के चुरू से सांसद और उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ के दामाद राहुल कस्वां ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्राथमिक सदस्यता और सांसद पद से इस्तीफा देने की घोषणा सोमवार को की। सांसद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर यह घोषणा की। वह आगामी लोकसभा चुनाव के लिए चुरू सीट से अपनी टिकट काटे जाने से नाराज चल रहे थे।

उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'राम-राम' मेरे चूरू लोकसभा परिवार, मेरे परिवारजनों! आप सब की भावनाओं के अनुरूप, मैं सार्वजनिक जीवन का एक बड़ा फैसला लेने जा रहा हूँ। राजनीतिक कारणों के चलते आज इसी समय, मैं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता एवं संसद सदस्य पद से इस्तीफा दे रहा हूं।" 

सांसद ने यह भी लिखा, "समस्त भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी. नड्डा जी, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं श्री अमित शाह जी का आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने मुझे 10 वर्षों तक चूरू लोकसभा परिवार की सेवा करने का अवसर दिया। विशेष आभार मेरे चूरू लोकसभा परिवार का, जिन्होंने मुझे सदैव बहुमूल्य साथ, सहयोग और आशीर्वाद दिया।" 

भाजपा ने चुरू सीट से इस बार नये चेहरे देवेंद्र झाझड़िया को टिकट दिया है। झाझड़िया पैरालंपिक में दो बार स्वर्ण व एक बार रजत पदक जीत चुके हैं।

जब से टिकट कटा है, तभी से राहुल कस्वां बागी तेवर अपनाएं हुए थे और इसी कड़ी में पिछले दिनों जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं न कहीं अपनी ताकत दिखाने की कोशिश की थी। उन्होंने इस दृश्य को साझा करते हुए लिखा, "जयचंदों के बीच रहने वाले जयचंद, जयचंदों की बात करते हैं। कोई एक व्यक्ति चूरू लोकसभा के भविष्य को तय नहीं करेगा। चूरू लोकसभा के भविष्य को यहां की जनता तय करेगी"। 

इसके अलावा उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर कहा, "कहते हैं सभी कि मेहनत और ईमानदार हूं, बस इसलिए ही तो विरोधियों को नागवार हूं, मुझको मेरे अपनों से मिलता है हौंसला, जिसका मैं सदैव खिदमत गुजार हूं। इस असीम स्नेह व आशीर्वाद के लिए आभार मेरे लोकसभा परिवार। आपका साथ, आपका विश्वास और आपका आशीर्वाद ही मेरी ताकत है, इसे सदैव बनाए रखिएगा। इस लोकसभा परिवार की प्रगति के लिए, बेहत्तर भविष्य के लिए अनवरत संघर्ष करता रहूंगा, यह वादा रहा"।

Web Title: Vice President son in law MP Rahul Kaswan resigns from BJP angry over being denied ticket MP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे