नयी दिल्ली, 11 नवंबर उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने तमिलनाडु में भारी बारिश से हुई मौतों पर बृहस्पतिवार को दुख जताया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई।
उन्होंने लोगों से सुरक्षित रहने और स्थानीय प्राधिकारियों की ओर से जारी निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया।
उपराष्ट्रपति ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘तमिलनाडु में भारी बारिश से लोगों के जान गंवाने की घटना से दुखी हूं। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदानाएं हैं। राज्य व केंद्र की एजेंसियों की ओर से राहत व बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं, लेकिन मैं लोगों से आग्रह करूंगा कि वे स्थानीय प्राधिकारियों की ओर से जारी किए गए निर्देशों का पालन करें।’’
ज्ञात हो कि भारी बारिश की वजह से हुई घटनाओं में अब तक 14 लोगों की जान जा चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।