उपराष्ट्रपति ने कांग्रेस नेता राजीव सातव के निधन पर शोक व्यक्त किया

By भाषा | Updated: May 16, 2021 15:49 IST2021-05-16T15:49:32+5:302021-05-16T15:49:32+5:30

Vice President condoles the demise of Congress leader Rajiv Satav | उपराष्ट्रपति ने कांग्रेस नेता राजीव सातव के निधन पर शोक व्यक्त किया

उपराष्ट्रपति ने कांग्रेस नेता राजीव सातव के निधन पर शोक व्यक्त किया

नयी दिल्ली, 16 मई उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कोविड-19 से संबंधित जटिलताओं के चलते कांग्रेस नेता एवं राज्यसभा सदस्य राजीव सातव के निधन पर रविवार को शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह ऊर्जा से भरपूर सांसद थे, जो लोगों की सेवा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध थे।

सातव का पुणे में कोरोना वायरस के बाद की जटिलताओं के चलते रविवार सुबह निधन हो गया था। पिछले महीने कोविड की पुष्टि होने के बाद उनका महाराष्ट्र के इस शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था और उन्हें जीवनरक्षक प्रणाली पर रखा गया था।

कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने के बाद उनमें साइटोमेगलोवायरस का पता चला था और उनकी स्थिति नाजुक हो गई थी।

उपराष्ट्रपति सचिवालय ने नायडू के हवाले से ट्वीट किया, “मैं राज्यसभा सदस्य, श्री राजीव सातव के कोविड संबंधित जटिलताओं के कारण असमय निधन से बहुत व्यथित हूं। वह सक्रिय सांसद थे और लोगों की सेवा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध थे।”

राज्यसभा के सभापति नायडू ने कहा, “शोकसंतप्त परिवार के सदस्यों और उनके समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। ओम शांति।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vice President condoles the demise of Congress leader Rajiv Satav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे