लाइव न्यूज़ :

उपराष्ट्रपति और पीएम ने मणिपुर, मेघालय व त्रिपुरा के लोगों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी, जानिए क्या कहा

By भाषा | Updated: January 21, 2020 14:01 IST

नायडू ने इस अवसर पर संदेश में कहा, “मेघालय, मणिपुर तथा त्रिपुरा के राज्य स्थापना दिवस पर इन प्रदेशों के निवासियों को हार्दिक बधाई देता हूं। हमारे देश के पूर्वोत्तर अंचल को विस्तृत विहंगम प्रकृति के रमणीय सौंदर्य का आशीर्वाद प्राप्त है।”

Open in App
ठळक मुद्देयहां के निवासियों की सृजनात्मकता उनके पारंपरिक शिल्प, संगीत और संस्कृति में झलकती है।उल्लेखनीय है कि पूर्वोत्तर के इन तीनों राज्यों का गठन 21 जनवरी 1972 को हुआ था।

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने मंगलवार को पूर्वोत्तर के राज्य मेघालय, मणिपुर तथा त्रिपुरा के स्थापना दिवस की बधाई दी।

नायडू ने इस अवसर पर संदेश में कहा, “मेघालय, मणिपुर तथा त्रिपुरा के राज्य स्थापना दिवस पर इन प्रदेशों के निवासियों को हार्दिक बधाई देता हूं। हमारे देश के पूर्वोत्तर अंचल को विस्तृत विहंगम प्रकृति के रमणीय सौंदर्य का आशीर्वाद प्राप्त है।”

उन्होंने ट्वीट किया, “यहां के निवासियों की सृजनात्मकता उनके पारंपरिक शिल्प, संगीत और संस्कृति में झलकती है जिसने भारत की सांस्कृतिक विविधता को और समृद्ध किया है।” उल्लेखनीय है कि पूर्वोत्तर के इन तीनों राज्यों का गठन 21 जनवरी 1972 को हुआ था।

नायडू ने इन राज्यों की सामाजिक और सांस्कृतिक विरासत का उल्लेख करते हुए कहा, “ देश के अन्य प्रांत इस क्षेत्र के प्राकृतिक जैविक कृषि, रेशम उद्योग, बागवानी, हथकरघा, हस्तशिल्प के विषय में बहुत कुछ सीख सकते हैं।”

उन्होंने कहा, “यह क्षेत्र देश की एकता और सुरक्षा की दृष्टि से विशेष महत्वपूर्ण है। मुझे हर्ष है कि इस क्षेत्र के इंफ्रास्ट्रक्चर तथा सामाजिक आर्थिक विकास के लिए सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। मैं इन प्रदेशों के नागरिकों के भावी जीवन में शिक्षा, स्वास्थ्य, शांति तथा समृद्धि की हार्दिक कामना करता हूं।”

प्रधानमंत्री ने मणिपुर, मेघालय व त्रिपुरा के लोगों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के लोगों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी व पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों की संस्कृति और परंपराओं की प्रशंसा की। उल्लेखनीय है कि पूर्वोत्तर के इन तीनों राज्यों को पूर्वोत्तर क्षेत्र (पुनर्गठन) अधिनियम, 1971 के तहत 21 जनवरी 1972 को पूर्ण राज्य का दर्जा मिला था।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘मणिपुर के स्थापना दिवस पर, इस अद्भुत राज्य के लोगों को मेरी शुभकामनाएं। मणिपुर को यहां की जीवंत संस्कृति के लिए जाना जाता है। मणिपुर के लोगों ने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी छाप छोड़ी है। ईश्वर करे कि राज्य आने वाले वर्षों में प्रगति के पथ पर बढ़ता रहे।’’

उन्होंने आगे लिखा, ‘‘मेघालय के लोगों को उनके उदार और दयालु व्यवहार के लिए पहचाना जाता है। खेलों से लेकर संगीत और प्रकृति के संरक्षण तक उनसे बहुत कुछ सीखा जा सकता है। भविष्य में मेघालय के विकास के लिए प्रार्थना करता हूं।’’

मोदी ने त्रिपुरा के लोगों को भी बधाई दी और कहा कि उन्हें राज्य की अनुकरणीय परंपराओं और राष्ट्रीय विकास में राज्य के योगदान योगदान पर गर्व है। उन्होंने कहा, ‘‘यहां के लोगों को परिश्रमी माना जाता है। मैं त्रिपुरा के लोगों की सतत समृद्धि और उनके कल्याण की कामना करता हूं।’’ 

टॅग्स :एम. वेकैंया नायडूनरेंद्र मोदीमणिपुरमेघालयत्रिपुराभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजब वंदे मातरम् के 100 वर्ष हुए, तब देश आपातकाल की जंजीरों में जकड़ा हुआ था?, पीएम मोदी ने कहा-संविधान का गला घोंट दिया गया था, वीडियो

भारत‘अंग्रेजों ने बांटो और राज करो का रास्ता चुना’, लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा-आजादी की लड़ाई, मातृभूमि को मुक्त कराने की जंग थी, वीडियो

भारतवंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं और हम सभी ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बन रहे हैं, लोकसभा में पीएम मोदी, वीडियो

भारतबिहार विधानसभा चुनावः 243 में से 202 सीट पर जीत, सभी 30 NDA सांसदों से मिलेंगे पीएम मोदी, राजनीतिक दिशा, विकास रणनीति और केंद्र-राज्य समन्वय पर चर्चा

भारतPutin India Visit: ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे...!

भारत अधिक खबरें

भारत500 करोड़ रुपये का सूटकेस दो और सीएम बनो?, पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर के बयान पर शिवकुमार ने कहा- ‘पागलों के किसी अस्पताल’ में भर्ती हो?

भारतIndiGo Flight Cancellations: इंडिगो संकट, 7वें दिन 400 फ्लाइट कैंसिल, हालात से लाचार हजारों पैसेंजर, देखिए दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई एयरपोर्ट हाल, वीडियो

भारतमेरे सम्मानित प्रदेश वासियों?, सीएम योगी लिखी चिट्ठी, क्या है इसमें खास?, पढ़िए

भारतIndiGo Crisis: 6 दिन में 2000 से अधिक फ्लाइट कैंसिल, दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइज़री जारी की, एयरपोर्ट जाने से पहले लेटेस्ट स्टेटस चेक कर लें

भारतनागपुर विधानमंडल शीतकालीन सत्रः 8000 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात, पक्ष-विपक्ष में इन मुद्दों पर टकराव