उपराष्ट्रपति और पीएम ने मणिपुर, मेघालय व त्रिपुरा के लोगों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी, जानिए क्या कहा

By भाषा | Published: January 21, 2020 02:01 PM2020-01-21T14:01:22+5:302020-01-21T14:01:22+5:30

नायडू ने इस अवसर पर संदेश में कहा, “मेघालय, मणिपुर तथा त्रिपुरा के राज्य स्थापना दिवस पर इन प्रदेशों के निवासियों को हार्दिक बधाई देता हूं। हमारे देश के पूर्वोत्तर अंचल को विस्तृत विहंगम प्रकृति के रमणीय सौंदर्य का आशीर्वाद प्राप्त है।”

Vice President and PM congratulate the people of Manipur, Meghalaya and Tripura on State Foundation Day | उपराष्ट्रपति और पीएम ने मणिपुर, मेघालय व त्रिपुरा के लोगों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी, जानिए क्या कहा

यह क्षेत्र देश की एकता और सुरक्षा की दृष्टि से विशेष महत्वपूर्ण है।

Highlightsयहां के निवासियों की सृजनात्मकता उनके पारंपरिक शिल्प, संगीत और संस्कृति में झलकती है।उल्लेखनीय है कि पूर्वोत्तर के इन तीनों राज्यों का गठन 21 जनवरी 1972 को हुआ था।

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने मंगलवार को पूर्वोत्तर के राज्य मेघालय, मणिपुर तथा त्रिपुरा के स्थापना दिवस की बधाई दी।

नायडू ने इस अवसर पर संदेश में कहा, “मेघालय, मणिपुर तथा त्रिपुरा के राज्य स्थापना दिवस पर इन प्रदेशों के निवासियों को हार्दिक बधाई देता हूं। हमारे देश के पूर्वोत्तर अंचल को विस्तृत विहंगम प्रकृति के रमणीय सौंदर्य का आशीर्वाद प्राप्त है।”

उन्होंने ट्वीट किया, “यहां के निवासियों की सृजनात्मकता उनके पारंपरिक शिल्प, संगीत और संस्कृति में झलकती है जिसने भारत की सांस्कृतिक विविधता को और समृद्ध किया है।” उल्लेखनीय है कि पूर्वोत्तर के इन तीनों राज्यों का गठन 21 जनवरी 1972 को हुआ था।

नायडू ने इन राज्यों की सामाजिक और सांस्कृतिक विरासत का उल्लेख करते हुए कहा, “ देश के अन्य प्रांत इस क्षेत्र के प्राकृतिक जैविक कृषि, रेशम उद्योग, बागवानी, हथकरघा, हस्तशिल्प के विषय में बहुत कुछ सीख सकते हैं।”

उन्होंने कहा, “यह क्षेत्र देश की एकता और सुरक्षा की दृष्टि से विशेष महत्वपूर्ण है। मुझे हर्ष है कि इस क्षेत्र के इंफ्रास्ट्रक्चर तथा सामाजिक आर्थिक विकास के लिए सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। मैं इन प्रदेशों के नागरिकों के भावी जीवन में शिक्षा, स्वास्थ्य, शांति तथा समृद्धि की हार्दिक कामना करता हूं।”

प्रधानमंत्री ने मणिपुर, मेघालय व त्रिपुरा के लोगों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के लोगों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी व पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों की संस्कृति और परंपराओं की प्रशंसा की। उल्लेखनीय है कि पूर्वोत्तर के इन तीनों राज्यों को पूर्वोत्तर क्षेत्र (पुनर्गठन) अधिनियम, 1971 के तहत 21 जनवरी 1972 को पूर्ण राज्य का दर्जा मिला था।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘मणिपुर के स्थापना दिवस पर, इस अद्भुत राज्य के लोगों को मेरी शुभकामनाएं। मणिपुर को यहां की जीवंत संस्कृति के लिए जाना जाता है। मणिपुर के लोगों ने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी छाप छोड़ी है। ईश्वर करे कि राज्य आने वाले वर्षों में प्रगति के पथ पर बढ़ता रहे।’’

उन्होंने आगे लिखा, ‘‘मेघालय के लोगों को उनके उदार और दयालु व्यवहार के लिए पहचाना जाता है। खेलों से लेकर संगीत और प्रकृति के संरक्षण तक उनसे बहुत कुछ सीखा जा सकता है। भविष्य में मेघालय के विकास के लिए प्रार्थना करता हूं।’’

मोदी ने त्रिपुरा के लोगों को भी बधाई दी और कहा कि उन्हें राज्य की अनुकरणीय परंपराओं और राष्ट्रीय विकास में राज्य के योगदान योगदान पर गर्व है। उन्होंने कहा, ‘‘यहां के लोगों को परिश्रमी माना जाता है। मैं त्रिपुरा के लोगों की सतत समृद्धि और उनके कल्याण की कामना करता हूं।’’ 

Web Title: Vice President and PM congratulate the people of Manipur, Meghalaya and Tripura on State Foundation Day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे