श्रीराम जन्मभूमि प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम को आनंदोत्सव के रुप में मनाएगा विहिप, बजरंग दल देश भर में शौर्य यात्रा निकालेगा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 10, 2023 03:20 PM2023-09-10T15:20:06+5:302023-09-10T15:22:37+5:30

श्रीराम जन्मभूमि प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम को संपूर्ण विश्व में आनंदोत्सव के रुप में मनाया जाएगा। प्राणप्रतिष्ठा से पूर्व बजरंग दल तीस सितंबर से पंद्रह अक्टूबर तक शौर्य यात्रा निकालेगा। यह यात्रा देश के पांच लाख से ज्यादा गांवों तक पहुंचेगी।

VHP will celebrate Shri Ram Janmabhoomi Pranpratistha program as anandutsav Bajrang Dal will take out Shaurya Yatra | श्रीराम जन्मभूमि प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम को आनंदोत्सव के रुप में मनाएगा विहिप, बजरंग दल देश भर में शौर्य यात्रा निकालेगा

श्रीराम जन्मभूमि प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम को आनंदोत्सव के रुप में मनाया जाएगा

Highlightsश्रीराम जन्मभूमि प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम को आनंदोत्सव के रुप में मनाया जाएगाबजरंग दल तीस सितंबर से पंद्रह अक्टूबर तक देश में शौर्य यात्रा निकालेगाइस दौरान यात्रा मार्गों पर धर्म सभाओं का भी आयोजन होगा

अयोध्या: विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष एडवोकेट आलोक कुमार ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम को संपूर्ण विश्व में आनंदोत्सव के रुप में मनाया जाएगा। प्राणप्रतिष्ठा से पूर्व बजरंग दल तीस सितंबर से पंद्रह अक्टूबर तक शौर्य यात्रा निकालेगा। यह यात्रा देश के पांच लाख से ज्यादा गांवों तक पहुंचेगी।

विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष एडवोकेट अलोक कुमार ने श्रीराम जन्मभूमि परिसर के निकट चल रही क्षेत्रीय और केंद्रीय मंत्रियों की बैठक के पश्चात प्रेस को जारी अपने बयान में ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राम मंदिर  प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम जन- जन, हर राम भक्त का कार्यक्रम बने, देश ही नहीं विदेशों में निवास करने वाले भी इस महाउत्सव में सहभागी हों, इसके लिये ही संगठन की दो दिवसीय बैठक रामनगरी में आयोजित की गयी है। 

इससे पूर्व बैठक में शामिल होने आये प्रतिनिधियों ने श्रीराम जन्मभूमि पर तीव्रता से चल रहे निर्माण कार्य का अवलोकन किया और रामलला का दर्शन भी किया। निर्माण कार्य को देखकर सभी ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की और कहा यह कार्य जन जन को एक सूत्र में बांध रहा है। कहा गया कि सामाजिक समन्वय के अधिष्ठान के रूप में यह युगों युगों तक स्मरणीय बनेगा।

बताया गया कि  देश भर के मठ मंदिरो में प्राण प्रतिष्ठा की उस तिथि को पूजन पाठ यज्ञ हवन आरती होगी साथ ही हर घर रामभक्त रात्रि में पांच दीपक अवश्य जलायेंगे और करोड़ों भक्तों के बीच प्रसाद वितरण भी होगा। आलोक कुमार ने बताया कि इससे पूर्व युवा संगठन बजरंग दल के बैनर तले देश के पांच लाख से ऊपर गांवों तक आगामी तीस सितंबर से पंद्रह अक्टूबर तक दस हजार प्रखंडों में शौर्य यात्राएं पहुंचेंगीं,ऐसे लगभग बड़ी और छोटी दो हजार दो सौ इक्यासी यात्रायें निकलेंगी।

उन्होंने बताया इस दौरान यात्रा मार्गों पर धर्म सभाओं का भी आयोजन होगा। युवा शक्ति के इस महाअभियान से देश मे अन्तरिक और बाह्य चुनौतियों का सामना करने के लिये हिंदू समाज में सामाजिक समन्वय रुपी एकता वा संकल्प का निर्माण होगा। उन्होंने बताया दीपावली पखवाड़े के दौरान देश की सन्त शक्ति गांव वा शहरों में पद यात्रा और सभायें भी करेगी। 

आलोक कुमार ने विश्वास व्यक्त करते हुये कहा संत महात्मा,मठ मंदिर,गांवों और युवाओं की सामूहिक शक्ति से देश में मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व एकात्मकता का व्यापक जागरण होगा और समाज एकसूत्र में बंधेगा।

Web Title: VHP will celebrate Shri Ram Janmabhoomi Pranpratistha program as anandutsav Bajrang Dal will take out Shaurya Yatra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे