सड़क हादसे में बाल-बाल बचे प्रवीण तोगड़िया, कहा- जान से मारने की हो रही साजिश

By पल्लवी कुमारी | Published: March 7, 2018 02:10 PM2018-03-07T14:10:16+5:302018-03-07T14:10:16+5:30

दुर्घटना के बाद प्रवीण तोगड़िया ने कहा है कि अगर बुलेटप्रूफ गाड़ी ना होती तो हादसे में कोई भी जिंदा नहीं बच पाता।  

VHP Chief Pravin Togadia car hit by a truck near Gujarat Surat, he said this accident planning of murder | सड़क हादसे में बाल-बाल बचे प्रवीण तोगड़िया, कहा- जान से मारने की हो रही साजिश

सड़क हादसे में बाल-बाल बचे प्रवीण तोगड़िया, कहा- जान से मारने की हो रही साजिश

सूरत, 7 मार्च;  विश्व हिंदू  परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया की कार सूरत में एक ट्रक जा भिड़ी। इस हादसे में  प्रवीण तोगड़िया कोई चोट नहीं पहुंची है। हादसे में वह बाल-बाल बचे हैं। प्रवीण तोगड़िया इसे हत्या की साजिश बता रहे हैं। तोगड़िया ने कहा कि उन्हे जेड प्लस की सुरक्षा होते हुए भी पुलिस ने उन्हें सिर्फ एक एस्कॉर्ट उपलब्ध कराई है। हालांकि हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।  

दुर्घटना के बाद प्रवीण तोगड़िया ने कहा है कि अगर बुलेटप्रूफ गाड़ी ना होती तो हादसे में कोई भी जिंदा नहीं बच पाता।  तोगड़िया ने सवाल उठाया कि अगर उन्हें जेड प्लस सुरक्षा दी गई है तो सुरक्षा पूरी क्यों नहीं दी जाती है। मुझे सिर्फ एक वैन ही क्यों दी गई है, एस्कोर्ट वैन और एम्बुलेंस क्यों नहीं मुहैया कराई गई है। 

घटना आज ( 7 मार्च) सुबह की है। जब सूरत में तोगड़िया अपने कार से कहीं जा रहे थे, तभी एक पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। प्रवीण का यह भी दावा है कि उन्होंने गुजरात पुलिस को अपनी यात्रा के रूट के बारे में पहले से ही सूचित कर दिया था। उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि सुरक्षा में हुई लापरवाही की वह गुजरात सरकार से शिकायत करेंगे।



 

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब तोगड़िया ने हत्या की आशंका जताई है। जनवरी में भी  प्रवीण तोगड़िया अचानक गायब हो गए थे। उन्होंने राजस्थान पुलिस पर आरोप लगाया था कि पुलिस उनका  एनकाउंटर करने आई थी, इसलिए वह गायब हो गए। 

Web Title: VHP Chief Pravin Togadia car hit by a truck near Gujarat Surat, he said this accident planning of murder

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे