उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने झारखंड सरकार की ‘मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना’ का शनिवार को शुभारंभ किया। इसके तहत राज्य में किसानों के बैंक खातों में पैसा सीधे भेजा जाएगा। इस योजना के तहत लाभार्थी किसानों को प्रति वर्ष कम से कम 5,000 रूपये तथा अधिकतम 25,000 रूपये मिलेंगे। यह केंद्र की प्रधानमंत्री कृषि योजना के अलावा होगी।उपराष्ट्रपति ने झारखंड के 35 लाख किसानों को हर साल पांच हजार रुपये प्रति एकड़ सहायता देने की इस योजना का शुभारंभ करते हुए कहा कि कृषि संकट में है और अन्नदाता की रक्षा आवश्यक है। इस योजना के तहत राज्य के सभी लघु एवं सीमांत किसानों को (जिनके पास अधिकतम पांच एकड़ तक कृषि योग्य जमीन होगी) उन्हें हर साल 5,000 रूपये प्रति एकड़ की दर से सहायता अनुदान दिया जायेगा, जिससे उनकी ऋण पर निर्भरता में कमी आयेगी।नायडू ने सुझाव दिया कि किसानों को दी जाने वाली राशि महिलाओं के बैंक खाते में डाले जाने से उसका और अधिक सदुपयोग होगा। उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘‘आज कृषि संकट में है। ऐसे में अन्नदाता किसानों के संरक्षण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार 2022 तक देश के किसानों की आय दोगुना करने के लक्ष्य पर काम कर रही है।’’उन्होंने कहा कि अनाजों के न्यूतनम समर्थन मूल्य में सरकार सतत वृद्धि कर रही है। नायडू ने कहा, ‘‘हमारे वनवासी भाइयों के लिये वन उत्पादों पर भी न्यूनतम समर्थन मूल्य तय किया जा रहा है।”
लाखों किसानों को मिलेगा 25000 रुपये तक सालाना, उपराष्ट्रपति ने किया मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का शुभारंभ
By भाषा | Updated: August 10, 2019 17:43 IST
उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘‘आज कृषि संकट में है। ऐसे में अन्नदाता किसानों के संरक्षण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार 2022 तक देश के किसानों की आय दोगुना करने के लक्ष्य पर काम कर रही है।’’
Open in Appलाखों किसानों को मिलेगा 25000 रुपये तक सालाना, उपराष्ट्रपति ने किया मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का शुभारंभ
ठळक मुद्देउपराष्ट्रपति ने झारखंड के 35 लाख किसानों को हर साल पांच हजार रुपये प्रति एकड़ सहायता देने की योजना का शुभारंभ किया।वेंकैया नायडू ने सुझाव दिया कि किसानों को दी जाने वाली राशि महिलाओं के बैंक खाते में डाले जाने से उसका और अधिक सदुपयोग होगा।