यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के काफिले में वाहनों की टक्कर, 6 पुलिसकर्मी, 2 मेडिकल स्टाफ समेत 10 घायल
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 15, 2022 09:05 IST2022-10-15T08:55:17+5:302022-10-15T09:05:47+5:30
रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रजेश पाठक की गाड़ी आगे चल रही थी। इसी दौरान एक एंबुलेंस ने काफिले में चल रही पुलिस की गाड़ी में टक्कर मार दी। इसमें डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को कोई चोट नहीं आई। हालांकि टक्कर लगने के बाद गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है।

यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के काफिले में वाहनों की टक्कर, 6 पुलिसकर्मी, 2 मेडिकल स्टाफ समेत 10 घायल
लखनऊ: यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के काफिले का एक पुलिस वाहन और एक एम्बुलेंस की टक्कर में छह पुलिसकर्मी और दो मेडिकल स्टाफ समेत 10 लोग घायल हो गए।
एएसपी, उत्तरी सीतापुर, राजीव दीक्षित ने कहा कि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक एक कार्यक्रम के लिए लखनऊ से खीरी जा रहे थे जब यह घटना हुई। एएसपी ने कहा कि घायल व्यक्ति खतरे से बाहर हैं और स्थिर हैं। दीक्षित ने आगे बताया कि डिप्टी सीएम भी सुरक्षित हैं जो खीरी में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। वहीं प्राथमिक उपचार के बाद कुछ लोगों को घर भेज दिया गया।
Uttar Pradesh | Deputy CM Brajesh Pathak was going from Lucknow to Kheri for a program. A police vehicle and an ambulance, part of the convoy collided, injuring 1-2 people of medical staff and 6 police personnel: Dr Rajiv Dixit, ASP, North Sitapur pic.twitter.com/D2VbZSJHRs
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 14, 2022
बताया जा रहा है कि ब्रजेश पाठक की गाड़ी आगे चल रही थी। इसी दौरान एक एंबुलेंस ने काफिले में चल रही पुलिस की गाड़ी में टक्कर मार दी। इसमें डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को कोई चोट नहीं आई। हालांकि टक्कर लगने के बाद गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है।
हादसे में घायल एसआइ प्रमोद मिश्रा के अनुसार, एंबुलेंस की टक्कर इतनी जोरदार थी कि एस्कोर्ट में शामिल वाहन सड़क के दूसरे किनारे पर पहुंच गया। उधर घायलों का हाल जानने महोली विधायक शशांक त्रिवेदी और सीएमओ डा. मधु गैरोला जिला अस्पताल पहुंची।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव दीक्षित मौके पर पहुंचे। उनका कहना है कि सभी घायलों को मामूली चोटें हैं फिर भी जिला अस्पताल भेज दिया गया है। कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर जाने दिया गया है।