यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के काफिले में वाहनों की टक्कर, 6 पुलिसकर्मी, 2 मेडिकल स्टाफ समेत 10 घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 15, 2022 09:05 IST2022-10-15T08:55:17+5:302022-10-15T09:05:47+5:30

रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रजेश पाठक की गाड़ी आगे चल रही थी। इसी दौरान एक एंबुलेंस ने काफिले में चल रही पुलिस की गाड़ी में टक्कर मार दी। इसमें डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को कोई चोट नहीं आई। हालांकि टक्कर लगने के बाद गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है।

Vehicles collide in UP Deputy CM Brajesh Pathak's convoy 10 people including policemen, medical staff injured | यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के काफिले में वाहनों की टक्कर, 6 पुलिसकर्मी, 2 मेडिकल स्टाफ समेत 10 घायल

यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के काफिले में वाहनों की टक्कर, 6 पुलिसकर्मी, 2 मेडिकल स्टाफ समेत 10 घायल

Highlightsडिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक एक कार्यक्रम के लिए लखनऊ से खीरी जा रहे थे जब यह घटना हुई। एएसपी ने कहा कि घायल व्यक्ति खतरे से बाहर हैं और स्थिर हैं। इसमें डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को कोई चोट नहीं आई।

लखनऊ: यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के काफिले का एक पुलिस वाहन और एक एम्बुलेंस की टक्कर में छह पुलिसकर्मी और दो मेडिकल स्टाफ समेत 10 लोग घायल हो गए। 

एएसपी, उत्तरी सीतापुर, राजीव दीक्षित ने कहा कि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक एक कार्यक्रम के लिए लखनऊ से खीरी जा रहे थे जब यह घटना हुई। एएसपी ने कहा कि घायल व्यक्ति खतरे से बाहर हैं और स्थिर हैं। दीक्षित ने आगे बताया कि डिप्टी सीएम भी सुरक्षित हैं जो खीरी में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। वहीं  प्राथमिक उपचार के बाद कुछ लोगों को घर भेज दिया गया।

बताया जा रहा है कि ब्रजेश पाठक की गाड़ी आगे चल रही थी। इसी दौरान एक एंबुलेंस ने काफिले में चल रही पुलिस की गाड़ी में टक्कर मार दी। इसमें डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को कोई चोट नहीं आई। हालांकि टक्कर लगने के बाद गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है।

हादसे में घायल एसआइ प्रमोद मिश्रा के अनुसार, एंबुलेंस की टक्कर इतनी जोरदार थी कि एस्कोर्ट में शामिल वाहन सड़क के दूसरे किनारे पर पहुंच गया। उधर घायलों का हाल जानने महोली विधायक शशांक त्रिवेदी और सीएमओ डा. मधु गैरोला जिला अस्पताल पहुंची।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव दीक्षित मौके पर पहुंचे। उनका कहना है कि सभी घायलों को मामूली चोटें हैं फिर भी जिला अस्पताल भेज दिया गया है। कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर जाने दिया गया है।

Web Title: Vehicles collide in UP Deputy CM Brajesh Pathak's convoy 10 people including policemen, medical staff injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे