वाहन कबाड़ योजना से रोजगार सृजित होगा, कीमत कम होगी : गडकरी

By भाषा | Updated: February 6, 2021 22:21 IST2021-02-06T22:21:25+5:302021-02-06T22:21:25+5:30

Vehicle junk scheme will generate employment, price will be reduced: Gadkari | वाहन कबाड़ योजना से रोजगार सृजित होगा, कीमत कम होगी : गडकरी

वाहन कबाड़ योजना से रोजगार सृजित होगा, कीमत कम होगी : गडकरी

वर्धा, छह फरवरी केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 के केंद्रीय बजट में पुराने एवं अनफिट वाहनों के लिए घोषित स्वैच्छिक कबाड़ नीति से करीब 25 लाख लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे एवं वाहनों के पुर्जों की कीमत में 40 प्रतिशत तक की कमी आएगी।

वर्धा में कुछ कार्यक्रमों में शामिल होने आए गडकरी ने कहा कि केंद्र की इस पहल से पांच साल में भारत ऑटोमोबाइल उत्पादन का केंद्र बन जाएगा।

उन्होंने कहा कि 15 साल से अधिक पुराने वाहन ईंधन के लिहाज से किफायती नहीं होते और उनके रखरखाव पर अधिक खर्च आता है तथा ऐसे में कबाड़ नीति से इन समस्याओं के समाधान में मदद मिलेगी।

गडकरी ने बताया कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) मंत्रालय महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगीकरण संस्थान को अनुसंधान एवं प्रशिक्षण सुविधा के लिए 50 करोड़ रुपये आवंटित करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vehicle junk scheme will generate employment, price will be reduced: Gadkari

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे