बारूदी सुरंग में विस्फोट कर वाहन को उड़ाया, एक व्यक्ति की मृत्यु

By भाषा | Published: August 5, 2021 11:46 AM2021-08-05T11:46:31+5:302021-08-05T11:46:31+5:30

Vehicle exploded in a landmine, one person died | बारूदी सुरंग में विस्फोट कर वाहन को उड़ाया, एक व्यक्ति की मृत्यु

बारूदी सुरंग में विस्फोट कर वाहन को उड़ाया, एक व्यक्ति की मृत्यु

रायपुर, पांच अगस्त छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने बृहस्पतिवार को बारूदी सुरंग में विस्फोट कर एक निजी वाहन को उड़ा दिया। इस घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है तथा 11 अन्य घायल हो गए।

दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने यहां बताया कि जिले के मालेवाही थाना क्षेत्र के अंतर्गत घोटिया गांव के करीब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर बोलेरो वाहन को उड़ा दिया है। इस घटना में एक व्यक्ति धान सिंह की मृत्यु हो गई है तथा 11 अन्य घायल हुए हैं।

पल्लव ने बताया कि बृहस्पतिवार को सुबह बोलेरो वाहन में सवार होकर कुछ लोग मध्यप्रदेश के बालाघाट से तेलंगाना जा रहे थे। सुबह करीब 7.30 बजे वाहन घोटिया गांव के पास पहुंचा, तब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। इस घटना में वाहन को नुकसान पहुंचा और 12 लोग घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों को घटनास्थल रवाना किया गया तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान धान सिंह की मृत्यु हो गई।

उन्होंने बताया कि घायलों में से पांच लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं छह अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

पल्लव ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ ​अभियान जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vehicle exploded in a landmine, one person died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे