वसुंधरा राजे ने द्रव्यवती नदी परियोजना को लेकर राजस्थान सरकार पर साधा निशाना

By भाषा | Published: September 23, 2021 12:07 PM2021-09-23T12:07:25+5:302021-09-23T12:07:25+5:30

Vasundhara Raje targets Rajasthan government over Dravyavati river project | वसुंधरा राजे ने द्रव्यवती नदी परियोजना को लेकर राजस्थान सरकार पर साधा निशाना

वसुंधरा राजे ने द्रव्यवती नदी परियोजना को लेकर राजस्थान सरकार पर साधा निशाना

जयपुर, 23 सितंबर राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने कार्यकाल की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक द्रव्यवती नदी परियोजना में कथित अव्यवस्था को लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार पर बृहस्पतिवार को निशाना साधा और कहा कि राज्य सरकार इस परियोजना को राजनीतिक चश्मे से देखने के बजाय जनहित के नजरिए से देखें।

राजे ने ट्वीट किया, ‘‘द्रव्यवती रिवर फ्रंट ना सिर्फ हमारी भाजपा सरकार की एक महत्वाकांक्षी परियोजना थी, बल्कि जयपुर के लाखों लोगों की उम्मीद भी थी। इसके लिए हमने एक संकल्प लिया तथा हम 1,400 करोड़ रुपये की लागत से एक गंदे नाले को सुंदर एवं स्वच्छ नदी के रूप में परिवर्तित करने की दिशा में आगे बढे़।'’

उन्होंने कहा कि इस परियोजना का कार्य पूरा होते ही करीब 47 किलोमीटर लम्बे रिवर फ्रंट (नदी किनारे का क्षेत्र) के रूप में एक नये, खूबसूरत एवं स्वच्छ जयपुर की छवि निखर कर सबके सामने आई थी। राजे ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार की संवेदनहीनता एवं लापरवाही के चलते द्रव्यवती परियोजना भी अब अव्यवस्था का शिकार हो गया है।

भाजपा नेता ने लिखा है, ‘‘मेरा राज्य सरकार से आग्रह है कि द्रव्यवती रिवर फ्रंट परियोजना को राजनीतिक चश्मे से देखने के बजाय जनहित के नजरिए से देखें, ताकि यह परियोजना पर्यटन स्थल के रूप में देश और दुनिया में एक उदाहरण बन सके तथा जयपुर की सुंदरता में चार चांद लगा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vasundhara Raje targets Rajasthan government over Dravyavati river project

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे