राजे सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दिया तोहफा, महंगाई भत्ता बढ़ाया

By रामदीप मिश्रा | Published: September 10, 2018 06:22 PM2018-09-10T18:22:32+5:302018-09-10T18:22:32+5:30

राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार के अनुरूप ही कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और पेंशनरों की महंगाई राहत दर संशोधित कर वेतन और पेंशन का 9 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है। 

vasundhara government increased 2 percent dearness allowance of employees | राजे सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दिया तोहफा, महंगाई भत्ता बढ़ाया

राजे सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दिया तोहफा, महंगाई भत्ता बढ़ाया

जयपुर, 10 सितंबरः राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों को तोहफा दिया है। दरअसल, राज्य सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और पेंशनरों की महंगाई राहत दर में 2 प्रतिशत की वृद्धि की है। महंगाई भत्ते और महंगाई राहत दर में यह वृद्धि एक जुलाई, 2018 से लागू होगी। इस वृद्धि से लगभग 8 लाख कर्मचारी एवं 3.5 लाख पेंशनर्स लाभान्वित होंगे।

राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार के अनुरूप ही कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और पेंशनरों की महंगाई राहत दर संशोधित कर वेतन और पेंशन का 9 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है। 

बढे़ हुए 2 प्रतिशत महंगाई भत्ते का लाभ राज्य कर्मचारियों के अतिरिक्त कार्य प्रभारित कर्मचारियों, पंचायत समिति, जिला परिषद कर्मचारियों और राज्य के पेंशनरों को भी देय होगा। 

जुलाई और अगस्त माह के बढ़े हुए महंगाई भत्ते की राशि संबंधित कर्मचारियों के सामान्य प्रावधायी निधि खाते में जमा की जायेगी और एक सितंबर 2018 से महंगाई भत्ते का नकद भुगतान दिया जायेगा। 

पेंशनरों को एक जनवरी, 2004 और उसके बाद नियुक्त राज्य कर्मचारियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते/महंगाई राहत का भुगतान नकद देय होगा। इस वृद्धि से राज्य सरकार पर चालू वित्तीय वर्ष में लगभग 547 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ेगा।

Web Title: vasundhara government increased 2 percent dearness allowance of employees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे