वरुण गांधी ने मोदी सरकार को घेरने के लिए लिया ओवैसी के कंधे का सहारा, कहा- 'बेरोजगारी देश में सबसे ज्वलंत मुद्दा'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: June 14, 2022 02:26 PM2022-06-14T14:26:29+5:302022-06-14T14:31:51+5:30

पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी ने साल 2019 में प्रचंड बहुमत से बनने वाली मोदी सरकार को बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरते हुए मोदी सरकार के कट्टर आलोचक ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के द्वारा बेरोजगारी के खिलाफ दिये भाषण को साझा किया है।

Varun Gandhi took the support of Owaisi's shoulder to surround the Modi government, said- 'Unemployment is the most burning issue in the country' | वरुण गांधी ने मोदी सरकार को घेरने के लिए लिया ओवैसी के कंधे का सहारा, कहा- 'बेरोजगारी देश में सबसे ज्वलंत मुद्दा'

वरुण गांधी ने मोदी सरकार को घेरने के लिए लिया ओवैसी के कंधे का सहारा, कहा- 'बेरोजगारी देश में सबसे ज्वलंत मुद्दा'

Highlightsभाजपा सांसद वरुण गांधी अक्सर मोदी सरकार के लिए परेशानी खड़ी करते रहते हैंमोदी सरकार को बेरोजगारी के मुद्द पर घेरने के लिए वरुण गांधी ने लिया ओवैसी के भाषण का सहारापार्टी लाइन से इतर जाकर वरुण गांधी ने पार्टी के सबसे प्रबल विरोधी के भाषण की प्रशंसा की है

दिल्ली: नरेंद्र मोदी सरकार की फजीहत करते हुए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ सांसद वरुण गांधी अक्सर उनके लिए ऐसी परेशानी खड़ी करते रहते हैं, जिससे सरकार को शर्मसार होना पड़ता है।

साल 2019 में प्रचंड बहुमत से बनने वाली मोदी सरकार को बेरोजगारी पर घेरते हुए पीलीभीत के सांसद ने मोदी सरकार के कट्टर आलोचक ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के द्वारा बेरोजगारी के खिलाफ दिये भाषण की जमकर सराहना की है।

मोदी सरकार को बीते 8 सालों में कई मुद्दों पर घेरने वाले वरुण गांधी ने हैदराबाद के सांसद ओवैसी के भाषण के वीडियो को पोस्ट करते हुए सरकारी महकमों में बड़ी संख्या में खाली पदों का मुद्दा उठाया है।

वरुण गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, "आज बेरोजगारी देश का सबसे ज्वलंत मुद्दा है और देश भर के नेताओं को इस ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करना चाहिए। बेरोजगार युवाओं को न्याय दिया जाना चाहिए, तभी देश मजबूत होगा।"

इस तीखे सवाल के साथ वो यह भी कहते हैं कि इस मुद्दे को उठाने के लिए वो ओवैसी के आभारी हैं। इससे साफ है कि वरुण गांधी पार्टी लाइन के बाहर जाकर अपनी ही पार्टी की सरकार की मुखालफत कर रहे हैं और वो भी एक ऐसे सांसद के भाषण को कोट करते हुए, जो उनकी पार्टी की विचारधारा के खिलाफ लड़ाई छेड़े हुए है।

सांसद ओवैसी जिस तरह से केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना करते हैं, उसे देखकर यह लगता है कि वरुणा गांधी द्वारा उनके भाषण को कोट करना सरकार के लिए नागवार गुजरेगा लेकिन उसके बाद भी भाजपा द्वारा वरुणा गांधी के खिलाफ कोई एक्शन लिया जाना आसान नहीं होगा।

इस पूरे मसले में अब यह देखना होगा कि भाजपा वरुण गांधी के ट्वीट को किस तरह से लेती है और उनके संबंध में कौन सा फैसला लेती है, लेकिन एक बात तो तय है कि भाजपा की ओर से केवल सुब्रमण्यम स्वामी ही नहीं बल्कि वरुण गांधी भी गाहे-बगाहे मोदी सरकार की नकेल कसते रहते हैं।

Web Title: Varun Gandhi took the support of Owaisi's shoulder to surround the Modi government, said- 'Unemployment is the most burning issue in the country'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे