ट्विटर पर फूटा बीजेपी सांसद वरुण गांधी का गुस्सा, कहा- मेरे ट्वीट्स में किसी कानून का उल्लंघन नहीं, फिर क्यों भेजा नोटिस

By अमित कुमार | Published: June 25, 2021 07:43 AM2021-06-25T07:43:12+5:302021-06-25T08:52:53+5:30

Varun Gandhi slams Twitter: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से लोकसभा सांसद वरुण गांधी ने ट्विटर के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की है। अपने खिलाफ मिले एक नोटिस को लेकर वरुण गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।

Varun Gandhi slams Twitter woke propaganda after getting notice | ट्विटर पर फूटा बीजेपी सांसद वरुण गांधी का गुस्सा, कहा- मेरे ट्वीट्स में किसी कानून का उल्लंघन नहीं, फिर क्यों भेजा नोटिस

भाजपा सांसद वरुण गांधी। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsवरुण गांधी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने नोटिस भेजा है।ट्विटर के इस हरकत से बीजेपी सांसद बेहद निराश हैं।वरुण गांधी साल 2009, 2014 और 2019 में लगातार जीत कर संसद पहुंचे हैं।

Varun Gandhi slams Twitter: भाजपा सांसद वरुण गांधी ने ट्विटर से उस कानूनी नोटिस को सार्वजनिक करने को कहा जो माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट के अनुसार वरुण द्वारा इस प्लेटफॉर्म पर किये जा रहे उल्लंघनों को लेकर उसे भारतीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने भेजा है। उन्होंने नोटिस को लेकर कहा कि ट्विटर को इस मेल के लिए स्पष्टीकरण देना चाहिए कि आखिर उन्हें यह किस आधार पर भेजा गया है। 

वरुण ने एक ईमेल का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए ट्वीट किया कि यह मेल उन्हें ट्विटर से मिला है जिसमें उनके अकाउंट को लेकर भारतीय कानून प्रवर्तन से मिले अनुरोध के बारे में सूचित किया गया है। पीलीभीत से लोकसभा सदस्य वरुण ने कहा कि उन्होंने किसी भी कानून का उल्लंघन नहीं किया। 

उन्होंने कहा कि उनके ट्वीट में कुछ भी आपत्तिजनक चीजें नहीं थीं और ट्विटर को इस मेल के लिए स्पष्टीकरण देना चाहिए कि यह किस आधार पर भेजा गया है। उन्होंने यह भी कहा कि ट्विटर भारतीय नागरिकों पर रौब जमा रहा है और उसका एक एजेंडा है। 

इससे पहले वरुण गांधी ने कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें को भी गलत करार दिया था। वरुण गांधी ने इस खबर पर ट्वीट करते हुए लिखा था कि यह एक दुर्भावनापूर्ण और मोटिवेटेड फेक न्यूज है। मैं आपको और उन अन्य को लीगल नोटिस भेज रहा हूं जो इस तरह की बकवास बातों को छाप रहे हैं। 

Web Title: Varun Gandhi slams Twitter woke propaganda after getting notice

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे