8 वर्षों में 22 करोड़ युवाओं ने किया आवेदन सिर्फ 7 लाख को रोजगार मिला, वरुण गांधी ने पूछा- देश में एक करोड़ स्वीकृत पद खाली का जिम्मेदार कौन?

By अनिल शर्मा | Published: July 28, 2022 12:14 PM2022-07-28T12:14:56+5:302022-07-28T12:25:46+5:30

भाजपा सासंद वरुण गांधी ने लिखा- ससंद में सरकार द्वारा दिए गए यह आँकड़े बेरोजगारी का आलम बयां कर रहे हैं। उन्होंने कहा, जब देश में लगभग एक करोड़ स्वीकृत पद खाली हैं, तब इस स्थिति का जिम्मेदार कौन है? 

Varun Gandhi 22 crore youth applied in 8 years Who is responsible for vacant one crore sanctioned posts | 8 वर्षों में 22 करोड़ युवाओं ने किया आवेदन सिर्फ 7 लाख को रोजगार मिला, वरुण गांधी ने पूछा- देश में एक करोड़ स्वीकृत पद खाली का जिम्मेदार कौन?

8 वर्षों में 22 करोड़ युवाओं ने किया आवेदन सिर्फ 7 लाख को रोजगार मिला, वरुण गांधी ने पूछा- देश में एक करोड़ स्वीकृत पद खाली का जिम्मेदार कौन?

Highlightsवरुण गांधी अपनी सरकार पर बेरोजगारी को लेकर हमलावर रुख अख्तियार किया हुआ हैवरुण गांधी ने लिखा, 22 करोड़ युवाओं ने आवेदन दिया जिसमें से मात्र 7 लाख को रोजगार मिला भाजपा सासंद ने कहा यह आँकड़े बेरोजगारी का आलम बयां कर रहे हैं

नई दिल्लीः वरुण गांधी केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार हमलावर हैं। वह बेरोजगारी और जीएसटी को लेकर सरकार से लगाता सवाल कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने बेरोजगारी के आंकड़े साझा करते हुए सरकार से पूछा है कि इसके लिए जिम्मेदार कौन है? 

वरुण गांधी ने ट्वीट में लिखा- विगत 8 वर्षों में 22 करोड़ युवाओं ने केंद्रीय विभागों में नौकरी के लिए आवेदन दिया जिसमें से मात्र 7 लाख को रोजगार मिल सका है।  भाजपा सासंद ने लिखा- ससंद में सरकार द्वारा दिए गए यह आँकड़े बेरोजगारी का आलम बयां कर रहे हैं। उन्होंने कहा, जब देश में लगभग एक करोड़ स्वीकृत पद खाली हैं, तब इस स्थिति का जिम्मेदार कौन है? 

वरुण गांधी ने इससे पहले, नमामि गंगे और जीएसटी को लेकर मोदी सरकार को घेरा था। पीलीभीत से भाजपा सांसद ने इससे पहले किए ट्वीट में मृत मछलियों से भरे गंगा नदी का वीडियो साझा किया था और पूछा था कि गंगा तो जीवनदायिनी है, फिर गंदे पानी के कारण मछलियों की मौत क्यों? जवाबदेही किसकी?

वरुण गांधी ने लिखा ता- गंगा हमारे लिए सिर्फ नदी नहीं, 'मां' है। करोड़ों देशवासियों के जीवन, धर्म और अस्तित्व का आधार है मां गंगा। इसलिए नमामि गंगे पर 20,000 करोड़ का बजट बना। 11,000 करोड़ खर्च के बावजूद प्रदूषण क्यों?

Web Title: Varun Gandhi 22 crore youth applied in 8 years Who is responsible for vacant one crore sanctioned posts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे