छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के कारण विभिन्न प्रवेश परीक्षाएं रद्द हुईं, प्रवेश पिछले प्राप्त अंकों के आधार पर होगा

By भाषा | Published: July 27, 2020 05:51 AM2020-07-27T05:51:24+5:302020-07-27T05:51:24+5:30

अधिकारी ने बताया कि इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सटीक मापदंड राज्य तकनीकी शिक्षा निदेशालय (डीटीई) द्वारा जारी किए जाएंगे। प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से आयोजित की जाएगी।

Various entrance examinations canceled due to Kovid-19 in Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के कारण विभिन्न प्रवेश परीक्षाएं रद्द हुईं, प्रवेश पिछले प्राप्त अंकों के आधार पर होगा

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के कारण विभिन्न प्रवेश परीक्षाएं रद्द हुईं, प्रवेश पिछले प्राप्त अंकों के आधार पर होगा

Highlightsएक अधिकारी ने बताया कि राज्य के कौशल विकास एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए) में प्रवेश पिछली शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा

छत्तीसगढ़ सरकार ने रविवार को कोरोना वायरस प्रकोप के कारण शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए इंजीनियरिंग और फार्मेसी सहित विभिन्न पेशेवर पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षाएं रद्द कर दी।

एक अधिकारी ने बताया कि राज्य के कौशल विकास एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश पिछले शैक्षणिक पाठ्यक्रमों में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा

। आदेश में कहा गया कि कोविड-19 महामारी के कारण, प्रवेश परीक्षाएं- प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट (पीईटी), प्री-फार्मेसी टेस्ट (पीपीएचटी), प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट (पीपीटी) और प्री-मास्टर्स ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (पीएमसीए) शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए आयोजित नहीं किए जाएंगे। उसमें कहा गया कि तकनीकी पाठ्यक्रमों, मुख्य रूप से बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (बीई), बैचलर ऑफ फार्मेसी (बी.फार्मा), डिप्लोमा इन फार्मेसी, डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग और मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए) में प्रवेश पिछली शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा। अधिकारी ने बताया कि इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सटीक मापदंड राज्य तकनीकी शिक्षा निदेशालय (डीटीई) द्वारा जारी किए जाएंगे। प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से आयोजित की जाएगी। 

Web Title: Various entrance examinations canceled due to Kovid-19 in Chhattisgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे