वाराणसी जिले के प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन ने कोविड-19 के हालात की समीक्षा की

By भाषा | Updated: June 5, 2021 23:31 IST2021-06-05T23:31:48+5:302021-06-05T23:31:48+5:30

Varanasi district in-charge minister Ashutosh Tandon reviews the situation of Kovid-19 | वाराणसी जिले के प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन ने कोविड-19 के हालात की समीक्षा की

वाराणसी जिले के प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन ने कोविड-19 के हालात की समीक्षा की

वाराणसी, पांच जून उत्तर प्रदेश के नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन मंत्री आशुतोष टंडन ने शनिवार को यहां सर्किट हाउस सभागार में अधिकारियों के साथ कोविड-19 के रोकथाम एवं नगर विकास के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। वह वाराणासी के प्रभारी मंत्री भी हैं।

बैठक में टंडन ने कोरोना वायरस महामारी की संभावित तीसरी लहर का मुकाबला करने के लिए समय रहते व्यवस्था करने और बच्चों के लिए अलग वार्ड बनाने का निर्देश दिया।

इस दौरान अधिकारियों ने मंत्री को बताया कि जिले में व्यापक स्तर पर ऑक्सीजन संयंत्र लगाए गए हैं और दूसरी लहर में मरीजों का इलाज करने के जिए कुल 2950 बिस्तरों की व्यवस्था की गई।

अधिकारियों ने मंत्री को अवगत कराया कि संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित सर सुंदर लाल अस्पताल में बच्चों के लिए 100 कोविड बिस्तर और 50 गैर कोविड बिस्तर की व्यवस्था की जा रही है। दीनदयाल अस्पताल में शिशुओं हेतु 64 बिस्तर तैयार किए जा रहे हैं। सात अस्पतालों में ऑक्सीजन संयंत्र की व्यवस्था की गई है, जिसमें से चार संयंत्र स्थापित किए जा चुके हैं जबकि शेष तीन अगले 10-12 दिन में लग जाएंगे।

उन्होंने बताया कि दीनदयाल राजकीय चिकित्सालय के लिए दो ऑक्सीजन संयंत्र, श्री शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय में दो संयंत्र, ईएसआई में दो ऑक्सीजन संयंत्र आ चुके हैं।

उन्होंने बताया कि सर सुंदरलाल अस्पताल के आपता सेवा विभाग और कैंसर अस्पताल के लिए अलग-अलग ऑक्सीजन संयंत्र लगेगा।

अधिकारियों ने मंत्री को बताया कि निजी अस्पतालों में इलाज के लिए अधिक पैसा वसूलने की 18 शिकायतें मिली हैं जिनपर कार्रवाई की जा रही है।

इस पर टंडन ने निर्देश दिया कि ऐसे अस्पतालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Varanasi district in-charge minister Ashutosh Tandon reviews the situation of Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे