वाराणसी: भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी ने लगाया इलाज के अभाव में परिजन की मौत का आरोप

By भाषा | Published: April 19, 2021 03:41 PM2021-04-19T15:41:44+5:302021-04-19T15:41:44+5:30

Varanasi: BJP Minority Front official alleges death of family in absence of treatment | वाराणसी: भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी ने लगाया इलाज के अभाव में परिजन की मौत का आरोप

वाराणसी: भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी ने लगाया इलाज के अभाव में परिजन की मौत का आरोप

वाराणसी, 19 अप्रैल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष हाजी अनवर अहमद अंसारी ने कोरोना वायरस से संक्रमित अपनी एक रिश्तेदार की, कथित तौर पर इलाज के अभाव में मौत हो जाने का आरोप लगाया है।

अनवर अहमद अंसारी ने सोमवार को यह भी दावा किया कि उन्होंने पार्टी के रसूखदार लोगों के साथ ही जिले के आला अधिकारियों से भी चिकित्सीय सहायता के लिये फोन कर गुहार लगाई, परंतु कहीं से भी उनको सहायता नहीं मिली।

क्षोभ जाहिर करते हुए अंसारी ने भाषा को बताया ‘‘पिछले साल कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान हम लोगों ने घर घर जा कर गरीबों को अनाज दिया था जिसकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सराहना की थी। प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस कर मुझसे बात की थी और कहा था ‘आप बाकी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं और भाजपा को ऐसे ही कार्यकर्ताओं की जरूरत है।’’’

अंसारी के अनुसार, ‘‘बाद में मुझे प्रधानमंत्री का एक पत्र भी मिला था जिसमें लॉकडाउन के दौरान मेरे द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की गई थी।’’

उन्होंने कहा ‘‘पर अफसोस इस बात का है कि जब मेरे परिवार को मदद की जरूरत पड़ी, तो कोई मदद नहीं मिली।’’

अंसारी ने बताया कि उनकी भाभी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं। उन्होंने बताया कि भाभी के इलाज के लिए अस्पताल में एक बेड उपलब्ध कराने में मदद के वास्ते उन्होंने जिले के आला अधिकारियों से लेकर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों तक को फोन किया, पर सब व्यर्थ रहा।

उन्होंने कहा कि भी कोई उन्हें अस्पताल में एक बेड तक नहीं दिला पाया और इलाज के अभाव में उनकी भाभी ने दम तोड़ दिया।

अंसारी के अनुसार, उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिलाधिकारी से लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष और क्षेत्रीय अध्यक्ष तक को फोन किया लेकिन सभी ने अस्पताल में बेड खाली न होने की बात कही।

उन्होंने कहा ‘‘जब पार्टी के पदाधिकारियों की ही कोई नहीं सुन रहा है, तब कल्पना की जा सकती है कि आम जनता का क्या हाल होगा ?’’

अंसारी ने दावा किया ‘‘वाराणसी की स्थिति बहुत खराब है। अस्पतालों में भीड़ है तथा ऑक्सीजन सिलेंडर और बेड के अभाव में लोग बुरी तरह परेशान हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Varanasi: BJP Minority Front official alleges death of family in absence of treatment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे