Valentine's Day: कन्हैया कुमार ने वैलेंटेाइन डे पर कहा- इश्क इंक़लाब है और...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 14, 2020 01:58 PM2020-02-14T13:58:01+5:302020-02-14T13:58:01+5:30

कन्हैया कुमार की ‘जन गण मन यात्रा’ के आयोजकों का दावा है कि पिछले दो सप्ताह में काफिले पर यह सातवां हमला हुआ था। पिछले महीने शुरू हुई यह यात्रा एक पखवाड़े बाद पटना में विशाल रैली के साथ समाप्त होगी।

Valentine's Day: Kanhaiya Kumar said on Valentine's Day- Ishq is revolution and ..jan-gan-man yatra caa nrc bihar | Valentine's Day: कन्हैया कुमार ने वैलेंटेाइन डे पर कहा- इश्क इंक़लाब है और...

कन्हैया कुमार ने वैलेंटाइनडे पर देशवासियों को बधाई दी

Highlightsकन्हैया ने कहा था कि गोडसे-प्रेमियों ने आरा में होने वाली सभा के मंच मे कल रात आग लगा दी है लेकिन हम तो जाएंगे मोहब्बत का कारवां लेकर।कन्हैया कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि इश्क जिंदाबाद , इंकलाब इश्क।

जब भारत समेत दुनिया भर के लोग वेलेंटाइन डे मना रहे हैं। इसी समय वामपंथी नेता कन्हैया कुमार ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हैप्पी वेलेंटाइन डे लिखकर लोगों को बधाई दी है। इसके साथ ही कन्हैया ने लिखा कि इश्क इंक़लाब है और इंक़लाब है इश्क़! इसके बाद कन्हैया ने लिखा कि इश्क जिंदाबाद , इंकलाब इश्क।

बता दें कि इन दिनों कन्हैया कुमारबिहार में नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा पारित नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध में बिहार की जन-गण-मण यात्रा कर रहे हैं। इसी विरोध प्रदर्शन यात्रा की अगली पड़ाव आरा में था, जहां लोगों ने उनके मंच पर आग लगी दी। इसके बाद कन्हैया ने कहा था कि गोडसे-प्रेमियों ने आरा में होने वाली सभा के मंच मे कल रात आग लगा दी है लेकिन हम तो जाएँगे मोहब्बत का कारवाँ लेकर और लगाएँगे नफ़रत से आज़ादी के नारे।  

बता दें कि भाकपा नेता कन्हैया कुमार के काफिले पर बीते मंगलवार को बिहार में हमला हुआ था। साथ ही काफिले में शामिल कांग्रेस के एक नेता की कार को भी नुकसान पहुंचाया गया था। संदेह है कि यह हमला भाजपा के कथित सदस्यों ने किया था।

कुमार की ‘जन गण मन यात्रा’ के आयोजकों का दावा है कि पिछले दो सप्ताह में काफिले पर यह सातवां हमला हुआ। पिछले महीने शुरू हुई यह यात्रा एक पखवाड़े बाद पटना में विशाल रैली के साथ समाप्त होगी।

विपक्ष के महागठबंधन के नेताओं के साथ बाद में एक मंच पर मौजूद कुमार ने ‘विभाजनकारी’ संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर नरेन्द्र मोदी सरकार की आलोचना की।

हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन रात मांझी, कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान और अवधेश कुमार सिंह ने भी गया जिले के शेरघाटी में आयोजित जनसभा को संबोधित किया था।

सभा स्थल पर पहुंचने से पहले ही रास्ते में बाइक सवार कुछ लोगों ने काफिले पर पत्थर फेंके थे। इसमें सिंह की कार का शीशा टूट गया। पार्टी सूत्रों ने बताया था कि सिंह को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गई थीं।


 

Web Title: Valentine's Day: Kanhaiya Kumar said on Valentine's Day- Ishq is revolution and ..jan-gan-man yatra caa nrc bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे