लाइव न्यूज़ :

Vaishno Devi Temple: वैष्णो देवी यात्रा के लिए तत्काल पर्ची की सुविधा रहेगी जारी, ऑनलाइन सुविधा में अभी लगेगा समय

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: January 4, 2022 15:19 IST

श्राइन बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि माता वैष्णो देवी की यात्रा के लिए तत्काल पंजीकरण केंद्र फिलहाल काम करते रहेंगे। यात्रा के पंजीकरण के लिए शत-प्रतिशत ऑनलाइन व्यवस्था कब से प्रभावी होगी, इस बारे में अभी कोई समय सीमा स्पष्ट नहीं की गई है।

Open in App
ठळक मुद्देबोर्ड ने कहा- ऑनलाइन सुविधा में अभी समय लगेगाश्राइन बोर्ड की हाई लेवल मीटिंग में लिया गया फैसला

जम्मू: वैष्णो देवी की यात्रा पर आने वालों के लिए खुशखबरी यह है कि माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने अपने फैसले को पलटते हुए फिलहाल दर्शनों की खातिर तत्काल पर्ची की सुविधा को बंद न करने का फैसला किया है। श्राइन बोर्ड का कहना है कि ऑनलाइन सुविधा में अभी समय लगेगा और तत्काल पर्ची सिस्टम भी जारी रहेगा।

श्राइन बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि माता वैष्णो देवी की यात्रा के लिए तत्काल पंजीकरण केंद्र फिलहाल काम करते रहेंगे। यात्रा के पंजीकरण के लिए शत-प्रतिशत ऑनलाइन व्यवस्था कब से प्रभावी होगी, इस बारे में अभी कोई समय सीमा स्पष्ट नहीं की गई है। इसलिए श्रद्धालु पंजीकरण केंद्रों से यात्रा पर्ची लेकर वैष्णो देवी भवन के लिए निर्बाध प्रस्थान करते रहेंगे।

श्राइन बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार ने बताया कि यात्रा के लिए शत-प्रतिशत पंजीकरण का फैसला श्राइन बोर्ड की हाई लेवल मीटिंग में लिया गया है। यह आने वाले दिनों में पूरी तरह से लागू किया जाएगा। फिलहाल, आधार शिविर कटड़ा में पंजीकरण केंद्र खुले रहेंगे और यात्री पर्ची मिलती रहेगी। इस दौरान शत-प्रतिशत आनलाइन पंजीकरण को लेकर श्रद्धालुओं को जागरूक किया जाएगा।

श्रद्धालुओं की जानकारी के लिए, वैष्णो देवी की यात्रा के लिए यात्रा पर्ची अनिवार्य है। इसके बिना यात्रा करने की अनुमति किसी को भी नहीं है। हालांकि करीब 6 साल पहले टोकन ग्रुप नंबर सिस्टम काम करता था जिसके तहत दर्शन करने वालों को अपने ग्रुप की बारी का इंतजार करना होता था। पर अब कोई भी किसी भी समय लाइन में लगता है जिस कारण अधिकतर भीड़ हो जाती है।

कटड़ा होटल व रेस्तरां संघ के प्रधान राकेश वजीर ने कहा कि श्राइन बोर्ड द्वारा शत-प्रतिशत पंजीकरण का फैसला स्वागत योग्य है। इससे अनायास भीड़ नहीं होगी। आपाधापी की स्थिति नहीं बनेगी। अलबत्ता, उन्होंने कहा कि आधार शिविर पर जो पंजीकरण केंद्र हैं, वह करंट आनलाइन व्यवस्था के तहत हैं। लिहाजा, बोर्ड को यह सभी केंद्र चालू रखना चाहिए। इसके साथ ही इन केंद्रों की संख्या और बढ़ानी चाहिए।

दरअसल, वैष्णो देवी भवन पर नए साल के पहले दिन हुई भगदड़ में 12 श्रद्धालुओं की जान चली गई थी। इसके बाद माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक हुई थी। इसमें यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने और पंजीकरण को सौ प्रतिशत आनलाइन करने के निर्देश दिए गए थे। हालांकि, यह व्यवस्था कब से लागू होगी, इस बारे में स्पष्ट नहीं किया गया था।

टॅग्स :वैष्णो देवी मंदिरJammu
Open in App

संबंधित खबरें

पूजा पाठVaishno Devi Temple: मां वैष्णो देवी की यात्रा में गिरावट, पिछले साल के मुकाबले श्रद्धालुओं की संख्या घटी

भारतवैष्णो देवी मेडिकल कालेज विवादः सीट को लेकर उमर अब्दुल्ला और भाजपा में ठनी?, पहले एमबीबीएस बैच एडमिशन को लेकर विवाद

भारतJammu-Kashmir:  कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों को मिली कामयाबी, घुसपैठ कर रहे 2 आतंकी ढेर

भारतVaishno Devi Ropeway Protest: वैष्णो देवी के रोपवे प्रोजेक्ट का मुद्दा गहराया, रोक के बावजूद काम जारी

भारतJ&K Rajya Sabha Polls: भाजपा के सत शर्मा ने मारी बाजी, विपक्षी दल पर लगे गंभीर आरोप, सीएम उमर अब्दुल्ला ने गुप्त बीजेपी समर्थकों की आलोचना की

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी